TRENDING TAGS :
NCW ने कहा-पूरे देश में लागू हो 1090, इससे मिल रही महिलाओं को सुरक्षा
लखनऊ: महिलाओं को ईव टीजिंग से बचाने के लिए समाजवादी सरकार द्वरा शुरू की गयी मुहीम रंग ला रही है। साढ़े तीन साल में चार लाख महिलाओं को शोहदों से छुटकारा दिला चुकी वीमेन पॉवर लाइन 1090को पूरे देश के हर स्टेट में रेप्लिकेट किया जा सकता है। यह जानकारी राष्ट्रीय महिला आयोग के यूपी आए डेलिगेशन की सदस्य रेखा शर्मा ने दी। अपने यूपी दौरे के दौरान उन्होंने 1090 का दौरा करते हुए वहां के काम काज के तरीकों को समझा।
रेखा शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम बेहद प्रशंसनीय है। इससे महिलाओं को फायदा मिल रहा है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए इसे देश के हर स्टेट में लागू किए जाने की जरुरत हैं। उन्होंने इस बारे में पीएम से बात करने को भी कहा। उन्होंने आईजी नवनीत सिकेरा के साथ उनकी टीम की जमकर सराहना की। बताते चलें कि सीएम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट आईजी नवनीत सिकेरा और उनकी टीम का ही ब्रेन चाइल्ड है।
newztrack.com से बातचीत में रेखा शर्मा ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय महिला आयोग में 1090 को प्रेजेंटेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें 1090 को बेहतरीन बनाने के साथ-साथ इसे पूरे देश में लागू करने की प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़े...1090 से IMPRESS हुआ ये डायरेक्टर, सबके साथ जमकर ली SELFIE
ईव टीजिंग की विक्टिम से खुद पूछा हाल चाल
अपनी 1090 विजिट के दौरान उन्होंने एक इव टीजिंग विक्टिम से बात कर 1090 की असलियत के बारे में जानना चाहा तो विक्टिम ने कहा कि उसकी छः महीने की समस्या एक फोन काल में ही समाप्त हो गई। अब उसे फ़ोन कर कोई भी टार्चर नहीं कर सकता क्योंकि उसे 1090 के बारे में पता है। अपने अलावा वह दर्जनों सहेलियों को भी 1090 से हेल्प करवा चुकी है।
जो एक बार आता है जाने का नाम नहीं लेता है
रेखा शर्मा ने कहा कि पुलिस के बारे में कहा जाता है कि वह हमेशा अपनी पोस्टिंग थानें पर ही चाहते हैं, लेकिन 1090 एक ऐसा संस्थान हैं जहां पर लोग रिक्वेस्ट करके आते हैं और फिर थानें वापस नहीं जाना चाहते हैं। जो भी 1090 में तैनात हुआ वह एक टीम का पार्ट बनता चला गया। साढ़े तीन साल के इतिहास में 1090 में जो भी आया है वह फिर बाहर नहीं गया।
यह भी पढ़े...NCW को मिली राजकीय बालिका गृह में अनियमितताएं, मामला बताया गंभीर
किसी को वर्क कल्चर तो किसी के लिए बॉस ही है बेहद खास
रेखा शर्मा ने जब वहां तैनात पुलिस कर्मियों से वहां पर काम करने का कारण पूछा तो किसी ने इस काम को अपना पैशन बताया तो किसी को वहां का वर्क कल्चर रास आया। वही इस टीम में कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं जिन्हें आईजी नवनीत सिकेरा जैसे बॉस के साथ काम करने में मजा आता है। इसलिए वे 1090 के साथ जुड़ कर काम कर रहे हैं।