TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: आपदा में ऐसे करें अपना बचाव, NDRF ने मॉक ड्रिल में दिए टिप्स, SDRF ने सीखे नुस्खे

Lucknow News: एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में लखनऊ टीम, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ व सभी एजेंसियो के साथ मिलकर मेगा मॉक ड्रिल किया गयाI

Sunil Mishraa
Published on: 7 Feb 2023 7:44 PM IST
Lucknow News
X

NDRF ने मॉक ड्रिल में दिए टिप्स

Lucknow News: एनडीआरएफ (NDRF) की लखनऊ टीम ने मंगलवार को सेंट्रम होटल में मॉक ड्रिल किया। इस दौरान लोगों को बताया गया की आपदा में फंसने पर किस तरह अपना बचाव करें। मॉक ड्रिल में राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) ने भी हिस्सा लिया।

मेगा मॉक ड्रिल किया गया

एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में लखनऊ टीम, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ व सभी एजेंसियो के साथ मिलकर मेगा मॉक ड्रिल किया गयाI जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी प्राकृतिक, कृतिम, केमिकल, बायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल एवं नियुक्लियर आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के जीवन की रक्षा करना है। इस दौरान सभी रिस्पॉन्स एजेंसियों का रिस्पॉन्स टाइम भी चेक किया गया। कमांडेंट ने बताया की सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है और इस मेगा माक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी हैI

कमांडेंट ने बताया की विभिन्न आपदा पर आधारित इस मेगा मॉक ड्रिल के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों व सभी एजेंसियों के अधिकारियों के बीच टेबल टॉप अभ्यास भी किया गया। इस मेगा माँक अभ्यास के दौरान अमित कुमार सिंह कमान अधिकारी एनडीआरएफ, अपर जिलाधिकारी लखनऊ हिमांशु कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पाल उप-कमाडेन्ट एनडीआरएफ, एनडीआरएफ के टीम कमांडर विनय कुमार, सब इस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह यादव, पारस राम जाखर सहित कुल 35 रेस्क्युअर एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे I



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story