TRENDING TAGS :
NEET परीक्षा में छात्रों ने CBSE पर लगाया धांधली का आरोप, अखिलेश यादव से लगाई गुहार
छात्रों ने नीट परीक्षा में सीबीएसई पर धांधली का आरोप लगाया। इस मामले को विधानसभा और विधानपरिषद में उठाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग की। अखिलेश ने प्रदर्शनकारियों को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने कहा कि हम मामले की पूरी जानकारी करेंगे और मामले को आगे उठाएंगे।
नई दिल्ली : छात्रों ने नीट परीक्षा में सीबीएसई पर धांधली का आरोप लगाया। इस मामले को विधानसभा और विधानपरिषद में उठाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग की। अखिलेश ने प्रदर्शनकारियों को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने कहा कि हम मामले की पूरी जानकारी करेंगे और मामले को आगे उठाएंगे।
क्या कहा सपा के अध्यक्ष ने?
अखिलेश यादव का कहना है कि नीट एंट्रेंस एग्जाम के खिलाफ मेडिकल छात्र सपा कार्यालय आए, वो चाहते हैं कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि नीट पर सवाल खड़े हो जाए। पेपर आउट हो और इसमें कितनों का पैसा इन्वोल्व है। इन सब की जांच करवाई जाएं। अगर पैसों के बल पर डॉक्टर बनेंगे तो समझ जाइए कि कैसे वो मरीजों का इलाज कर पाएंगे। मैं चाहता हूँ केंद्र सरकार बच्चों के भविष्य के बारे में सोचे।
Next Story