TRENDING TAGS :
लाइव जानलेवा हमला: पड़ोसी ने चलाई हंसिया, कैमरे में कैद हुई वारदात
मामूली विवाद में केले व्यापारी ने पड़ोसी ट्रांसपोर्टर के ऊपर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला। घर में घुसकर केले काटने वाले हंसिए से बेटी के सामने उसके पिता पर लगातार वार करता रहा।
इटावा: मामूली विवाद में केले व्यापारी ने पड़ोसी ट्रांसपोर्टर के ऊपर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला। घर में घुसकर केले काटने वाले हंसिए से बेटी के सामने उसके पिता पर लगातार वार करता रहा। सबसे खास बात ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। ट्रांसपोर्टर को गंभीर हालत में सैफई पीजीआई ले जाया गया। सिटी एसपी ने बताया हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री ने दी कार: खुशी में झूम उठे ये टॉपर्स, ऐसे सभी को किया प्रोत्साहित
मामला मानिकपुर मोड़ का है
इटावा के इकदिल थाने के अंतर्गत मानिकपुर मोड़ के पास रहने वाले दो पड़ोसियों में मामूली विवाद के बाद केले व्यापारी राकेश ने पड़ोस में रहने वाले कैलाश के ऊपर ताबड़तोड़ केले काटने वाले हँसिये से कई वार कर मरणासन्न हालात में पहुँचा दिया। वहीं घटना की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई घटना 22 सितंबर की बताई जा रही है।
Etawah-crime (social media)
टक्कर से कैलाश की भैंस घायल हो गई
बताया जा रहा है कि 22 सितंबर की सुबह कैलाश के घर के बाहर बंधी हुई भैंस को पड़ोसी राकेश जो कि केले का व्यापारी है, उसके चार पहिया ठेले की टक्कर से कैलाश की भैंस घायल हो गई। जिसकी शिकायत कैलाश ने राकेश से की पहले तो राकेश मानने को तैयार नहीं हुआ। जब कैलाश ने सी सी टी वी का हवाला दिया तो राकेश आग बबूला हो गया और पीछे से आकर हँसिये से कैलाश के ऊपर कई वार कर दिए।
Etawah-crime (social media)
ये भी पढ़ें:भिवंडी में 40 लोगों की मौत से तिलमिला उठी कंगना, सीएम उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
राकेश यही नहीं रुका जब कैलाश भागकर अपने घर मे पहुँचा तो राकेश ने कैलाश के घर मे घुसकर भी कई वार किए। यह सब देखकर कैलाश की बेटी भागकर आई और राकेश को डंडे से भगाने की कोशिश की लेकिन राकेश नहीं रुका तभी पड़ोसी इकट्ठा हो गए और किसी तरह हिम्मत कर राकेश को काबू में किया। बाद में गंभीर रूप से घायल कैलाश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालात गंभीर देख सैफई पी जी आई रिफर कर दिया गया, वही राकेश को पुलिस ने हिरसात में लेकर जेल भेज दिया है।
उवैश चौधरी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।