×

पड़ोसियों ने ही की थी रेप के बाद बच्चे की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने बच्चे को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। रेप के बाद अपराध खुलने के डर से दोनों ने पहले बच्चे का गला दबाया और फिर उसका सिर जमीन पर पटक कर उसकी हत्या कर दी। रात भर बच्चे का शव बोरे में रखा रहा और तड़के उसी के घर के पास नाली के किनारे रख दिया।

zafar
Published on: 30 Aug 2016 2:24 PM IST
पड़ोसियों ने ही की थी रेप के बाद बच्चे की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
X

नोएडा: हरौला के करीब सेक्टर-5 में बच्चे की हत्या किसी रंजिश या फिरौती के लिए नहीं की गई थी। आरोपियों ने बच्चे के साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

child dead body-bag on door-neighbor raped killed

फोटो साभार: नोएडाऑनलाइनडॉटइन

दुष्कर्म का खुलासा

-सोमवार देर रात पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया था।

-पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

-आरोपियों की पहचान राजेश और रविंद्र के रूप में हुई है। दोनों पुताई का काम करते हैं।

-एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि शुरुआती पूछताछ और जांच में रेप की बात सामने आईी है।

-पुलिस के अनुसार आरोपी युवक मृतक बच्चे के पड़ोस में रहते हैं।

-शनिवार दोनों स्कूल से लौट रहे कर्ण को बहला फुसला कर अपने साथ ले गए।

-दोनों ने बच्चे को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया।

child dead body-bag on door-neighbor raped killed

पटक कर हत्या

-रेप के बाद अपराध खुलने के डर से दोनों ने पहले बच्चे का गला दबाया और फिर उसका सिर जमीन पर पटक कर उसकी हत्या कर दी।

-हत्यारों ने रात भर बच्चे का शव बोरे में रखा और सोमवार तड़के उसी के घर के पास नाली के किनारे रख दिया।

-पुलिस ने मौके की पड़ताल करने के बाद पड़ोस के ही पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसमें हत्या का खुलासा हो गया।

-सेक्टर-5 निवासी मृतक कर्ण (8) शनिवार को स्कूल से लौट कर घर नहीं पहुंचा था।

-इस सिलसिले में कोतवाली सेक्टर-20 में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

-सोमवार को बच्चे का शव उसके घर के पास ही एक बोरी में बंद मिला था।



zafar

zafar

Next Story