TRENDING TAGS :
यूपी के इस इलाके में नेकी कर दीवार पर डाल, जरूरतमंद उठा ले जाएंगे
बहराइच : नेकी कर दरिया में डाल...यह कहावत आपने जरूर सुनी होगी। लेकिन बहराइच में नेकी की एक दीवार है जहां जरूरतमंदों के लिए आप अपनी जरूरत से अधिक समानों को टांग सकते हैं। यहां से जरूरतमंद अपनी जरूरत के हिसाब से सामान उठा सकता है। रविवार को इस नेकी की दीवार का मुख्य अतिथि पंडावकालीन सिद्धनाथ मंदिर के महंत व महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज ने उद्घाटन किया।
शहर के छावनी बाजार स्थित पंचायती मंदिर के सामने समाजसेवी सतीश केडिया के घर की बाहरी दीवार को नेकी की दीवार बनाई गई है। गीता गोष्टि परिवार द्वारा निर्मित इस दीवार का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना है।
महामंडलेश्वर ने अपील कि, आपके घर में जो उपयोगी नहीं हैं उसे इस दीवार पर छोड़ जाये, जिसे जरूरत है वह ले जाएगा। गीता गोष्टि के अध्य्क्ष रघुवीर ड्रोलिया ने बताया कि यह दीवार भविष्य में जरुरत मंदो को बहुत काम आएगी।इस कार्य में समाजसेवी सतीश केडिया,संदीप मित्तल का विशेष सहयोग रहा।
Next Story