×

भारत-नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, नेपाली युवक गिरफ्तार

Admin
Published on: 26 March 2016 4:05 PM GMT
भारत-नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, नेपाली युवक गिरफ्तार
X

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा में तैनात एसएसबी के जवानों ने चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक नेपाली युवक को डेटोनेटर और सेफ्टी वायर के साथ गिरफ्तार किया है। युवक उत्तराखंड से वापस नेपाल जा रहा था। एसएसबी ने बरामद विस्फोटक को सीज कर उसे रुपईडीहा पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है ।

क्या है मामला ?

-शनिवार को बहराइच जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा कस्बे के चेकपोस्ट पर एसएसबी के सातवीं वाहिनी के जवान आने-जाने वाले लोगो की तलाशी ले रहे थे।

-तभी भारतीय सीमा से नेपाल की ओर आ रहा एक नेपाली युवक चेकिंग होते देख वापस भागने लगा।

-युवक को भागते देख वहां मौजूद जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

-एसएसबी के जवानों ने उसकी तलाशी ली।

-तलाशी लेने पर बैग से 21 डेटोनेटर और 37 मीटर सेफ्टी वायर सहित छोटे-छोटे 9 पैकेट में रखा विस्फोटक बरामद हुआ।

-कड़ी पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपेंद्र राज बताया।

-दीपेंद्र ने बताया कि वह विस्फोटक सामग्री रुद्रप्रयाग जिले से लेकर आया था।

-वह उसे नेपाल ले जाकर बेचना चाहता था ।

Admin

Admin

Next Story