TRENDING TAGS :
इन ट्रेनों के बढ़ा दिए गए स्टॉपेज, NER ने छह महीनों के लिए लिया फैसला
गोरखपुर: नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने अपने यहां से चलने वाली ट्रेनों को कुछ स्टेशनों पर एडिशनल स्टॉपेज देने का फैसला किया है। एनईआर के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि यह एडिशनल स्टॉपेज अगले छह महीने तक एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर किया जा रहा है।
ट्रेनों को जो एडिशनल स्टॉपेज दिया गया है, उनके डिटेल्स इस तरह से हैं
-12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 17 मार्च से बभनान स्टेशन 23:18 बजे पहुंच कर23:20 बजे रवाना होगी।
-2542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस 17 मार्च से बभनान स्टेशन 15:00 बजे पहुंच कर15:02 बजे रवाना होगी।
-15041 फर्रूखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस 17 मार्च से दरियावगंज स्टेशन 19:26 बजे पहुंच कर 19:28 बजे रवाना होगी।
-15042 कासगंज- फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 17 मार्च से दरियावगंज स्टेशन 20:12 बजे पहुंच कर 20:14 बजे रवाना होगी।
-19037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस 17 मार्च से गौर स्टेशन 11:18 बजे पहुंच कर 11:20 बजे रवाना होगी।
-19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 17 मार्च से गौर स्टेशन 15:03 बजे पहुंच कर 15:05 बजे रवाना होगी।
-19709 जयपुर-कामख्या कवि गुरू एक्सप्रेस 19 मार्च से कन्नौज स्टेशन 09:46 बजे पहुंच कर 09:48 बजे रवाना होगी।
-19710 कामख्या-जयपुर कवि गुरू एक्सप्रेस 19 मार्च से कन्नौज स्टेशन 06:00 बजे पहुंच कर 06:02 बजे रवाना होगी।
-12537 मण्डुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 17 मार्च से कप्तानगंज स्टेशन 00:44 बजे पहुंच कर 00:46 बजे रवाना होगी।
-12538 मुजफ्फरपुर-मण्डुवाडीह एक्सप्रेस 17 मार्च से कप्तानगंज स्टेशन 12:35 बजे पहुंच कर 12:37 बजे रवाना होगी।
-15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस 22 मार्च से मकरन्दपुर स्टेशन 18:15 बजे पहुंच कर 18:17 बजे रवाना होगी।
-15056 रामनगर- आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 22 मार्च से मकरन्दपुर स्टेशन 23:42 बजे पहुंच कर 23:44 बजे रवाना होगी।
-15007 मण्डुवाडीह-लखनऊ जं: कृषक एक्सप्रेस 17 मार्च से नूनखार स्टेशन 20:54 बजे पहुंच कर 20:56बजे रवाना होगी।
-15008 लखनऊ जं:- मण्डुवाडीह कृषक एक्सप्रेस 17 मार्च से नूनखार स्टेशन 07:56 बजे पहुंच कर 07:58बजे रवाना होगी।
-15033 हरिद्वार-रामनगर एक्सप्रेस 17 मार्च से रोषनपुर स्टेशन 22:31 बजे पहुंच कर 22:33 बजे रवाना होगी।
-15034 रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस 17 मार्च से रोषनपुर स्टेशन 09:28 बजे पहुंच कर 09:30 बजे रवाना होगी।
-19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19 मार्च से सिसवा बाजार स्टेशन 12:48 बजे पहुंच कर 12:50 बजे रवाना होगी।
-19269 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस 19 मार्च से सिसवा बाजार स्टेशन 20:40 बजे पहुंच कर 20:42 बजे रवाना होगी।