×

आईएएस निधि गुप्ता को मिला यूपी कैडर, 21 अफसरों की 28 मार्च से ट्रेनिंग

Admin
Published on: 3 March 2016 4:17 PM IST
आईएएस निधि गुप्ता को मिला यूपी कैडर, 21 अफसरों की 28 मार्च से ट्रेनिंग
X

लखनऊ: हरियाणा की 2015 बैच की आईएएस अफसर निधि गुप्ता को यूपी कैडर में ट्रांसफर किया गया है। डीओपीटी ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। निधि गुप्ता की शादी यूपी कैडर के 2013 बैच के आईएएस अनुराग वत्स के साथ हुई है। इसी आधार पर केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने इनके यूपी कैडर में ट्रांसफर को हरी झंडी दी है।

पंकज यादव को दो साल का एक्सटेंशन

इसके अलावा हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईएएस पंकज यादव का यूपी कैडर में किया गया एक्सटेंशन दो साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। श्री यादव यूपी कैडर में अन्तर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। पंकज यादव का एक्सटेंशन 14 जनवरी 2016 से व्यक्तिगत आधार पर दो साल के लिए बढ़ाया गया है।

28 मार्च से यूपी के 21 आईएएस अफसरों की इंडक्शन ट्रेनिंग

केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय ने यूपी के 21 आईएएस अफसरों को इं​डक्शन ट्रेनिंग के लिए रि-नॉमिनेट किया है। इनकी ट्रेनिंग हैदराबाद ​स्थित डा एमसीआर एचआरडी इंस्टीट्यूट में होगी। ट्रेनिंग 28 मार्च से शुरू होकर 6 जून तक चलेगी।

ये अफसर ट्रेनिंग के लिए हैं नॉमिनेट

-2000 बैच के सुधीर कुमार दीक्षित।

-2001 बैच के विनोद कुमार शर्मा।

-2002 बैच के वीरेश्वर सिंह, निखिल चन्द्र शुक्ला, भवनाथ, अजय कुमार सिंह द्वितीय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश वर्मा, चन्द्रपाल सिंह, संध्या तिवारी, शारदा सिंह,अजय दीप सिंह।

-2003 बैच के सत्येंद्र कुमार सिंह, श्याम नारायण त्रिपाठी।

-2005 बैच के राघवेन्द्र विक्रम सिंह, सुरेश कुमार, नागेन्द्र प्रसाद सिंह, नरेन्द्र सिंह पटेल।

-2006 बैच के अरूणवीर सिंह।

-2014 बैच के अशोक चन्द्रा, राजेश प्रकाश।



Admin

Admin

Next Story