TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जब नई दुल्हन ने की शौचालय बनवाने की मांग, तो डीएम ने बना दिया उसे ब्रांड अम्बेसडर

By
Published on: 12 May 2017 11:51 AM IST
जब नई दुल्हन ने की शौचालय बनवाने की मांग, तो डीएम ने बना दिया उसे ब्रांड अम्बेसडर
X

एटा: स्वच्छ भारत मिशन के बारे में हर कोई जागरूक है। 9 मई को एटा के एक गांव में नई नवेली दुल्हन शादी के बाद जब अपने ससुराल पहुंची, तो उसने देखा कि वहां के घर में शौचालय नहीं है। इस पर उसने तुरंत शौचालय बनवाने की मांग की। बहू की मांग सुनकर ससुराल वाले भी शौचालय बनवाने के लिए तैयार हो गए। ख़ास बात यह रही कि खुद वहां के डीएम ने शौचालय की नींव रखी।

-बता दें कि 5 मई को एटा में हुए एक ट्रक हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई थी

--मृत सभी लोग इसी दुल्हन के रिश्तेदार थे और इसी का तिलक चढ़ाने के लिए जा रहे थे

-9 मई को इसी दुल्हन ने अपनी ससुराल पहुंचकर शौचालय बनवाने की मांग की

-पति राम लखन आई टी बी पी जवान के रूप में अरुणांचल प्रदेश के ईटानगर में तैनात है।

कैसे डीएम ने दुल्हन कल्पना को बनाया ब्रांड अम्बेसडर

-दुल्हन की इस मांग की खबर जैसे ही एटा के जिला अधिकारी अमित किशोर को पता चली, तो वे नगला लाल सिंह गांव पहुंच गए।

-उन्होंने कल्पना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन का एटा जिले का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया।

-साथ ही उन्होंने इस गांव में एक चौपाल लगाकर गांव को खुले शौच मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने की अपील की।

-साथ ही स्वच्छता से होने वाले फायदों को समझाया ।

-उन्होंने कहा कि इस पूरे गांव की पहचान कल्पना के नाम से पूरे भारत और विश्व में होगी और गांव ओडीएफ गांव बनेगा।

-जिला अधिकारी ने कहा कि कल्पना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाया जाएगा।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है कल्पना का कहना

-कल्पना ने बताया कि उसकी ससुराल में उसकी मांग पर शौचालय निर्माण होने से वह बहुत खुश हैं।

-वो स्वच्छ भारत मिशन के एटा जिले के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में गांवों में शौचालय बनवाने का प्रचार-प्रसार करेंगी और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगी।

-कल्पना के पति ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रभावित हैं।

-वह कल्पना के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर भी खुश हैं।

-वह अपनी पत्नी को घर से बाहर जाकर शौचालय का प्रचार-प्रसार करने के लिए भेजेंगे।



\

Next Story