यूपी के सभी सरकारी स्कूल दिखेंगे नए अवतार में, योगी सरकार ने जारी की नई ड्रेस कोड

priyankajoshi
Published on: 10 May 2017 9:44 AM GMT
यूपी के सभी सरकारी स्कूल दिखेंगे नए अवतार में, योगी सरकार ने जारी की नई ड्रेस कोड
X

लखनऊ : योगी सरकार ने स्कूलों के लिए नया ड्रेस कोट जारी करने का फैसला लिया है। यह निर्णय गर्मियों की छुट्टियों के बाद से यूपी के सभी सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा। अब सरकारी स्कूल के बच्चें भी नए अवतार में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें... UPSEE 2017: 25% मार्क्स हासिल करने वाले छात्र भी होंगे क्वालीफाई, काउंसलिंग 25 मई से

बता दें कि सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार ने एक के बाद एक कई कदम उठाएं है। इसमें नए ड्रेस के अलावा किताबें उपलब्ध कराना भी है।

ये भी पढ़ें... UP में 50 वर्ष से अधिक उम्र के अक्षम सरकारी कर्मचारी होंगे रिटायर, स्क्रीनिंग होगी

ये है नया ड्रेस कोड

-सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए जो ड्रेस जारी की गई है वो प्राइवेट स्कूलों की तरह ही होगी।

-जारी नए ड्रेस कोड में नीली पैंट और सफेद शर्ट की जगह सफेद रंग की पैंट और गुलाबी-लाल रंग की शर्ट होगी।

-जबकि लड़कियों के लिए गुलाबी शर्ट और ब्राउन रंग की सलवार होगी।

-वहीं छोटी बच्चियों के लिए ब्राउन रंग की स्कर्ट और गुलाबी-लाल शर्ट होगी।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

योगी सरकार ने अधिकारियों से किया आग्रह

योगी सरकार ने अपने कई बड़े अधिकारियों खासकर शिक्षा विभाग के सचिव और उसके ऊपर के स्तर के अधिकारियों को एक-एक सरकारी स्कूल गोद लेने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें... अब UP के स्कूलों को ऑनलाइन मिलेगी मान्यता, 1.50 लाख स्कूलों में पढ़ाएं जाएंगे कई विषय

स्कूलों की मनमानी के लिए बनाई कमेटी

-योगी सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने और फीस पर लगाम लगाने को लेकर एक कमेटी बनाई है।

-इस कमेटी में कुल 9 लोग होंगे।

-इसमें 6 सरकारी अधिकारी और 3 गैर सरकारी लोग होंगे।

ये भी पढ़ें... UP बोर्ड नए सेशन से योग पाठ्यक्रम में करेगा शामिल, किया जाएगा विस्तार

-जिसमें लखनऊ यूनिवसिटी (एलयू) के वाइस चांसलर, डीपीएस मेरठ के प्रबंध निदेशक और एक पत्रकार भी इस कमेटी का हिस्सा होंगे।

-कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार यह फैसला करेगी कि किस तरीके से प्राइवेट स्कूलों के फीस पर लगाम लगाई जाए।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story