TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Flight Gorakhpur to Varanasi: गोरखपुर से वाराणसी के लिए नई उड़ान, 27 मार्च से प्रारम्भ

Flight Gorakhpur to Varanasi: मुख्यमंत्री योगी 27 मार्च को गोरखपुर से वाराणसी के लिए प्रारम्भ होने वाली नई उड़ान के शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होंगे।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 27 March 2022 6:01 AM IST
Flight Gorakhpur to Varanasi: New flight from Gorakhpur to Varanasi, starting from March 27
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: Photo - Social Media

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) 27 मार्च, को गोरखपुर से वाराणसी (Gorakhpur to Varanasi) के लिए प्रारम्भ होने वाली नई उड़ान के शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से सम्मिलित होंगे। यह हवाई सेवा 'उड़ान योजना' (flight plan) के अन्तर्गत प्रारम्भ की जा रही है।

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ग्वालियर से भाग लेंगे। केन्द्रीय नागरिक विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह (सेवानिवृत्त) भी उपस्थित रहेंगे।

गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा आरम्भ

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा आरम्भ हो जाने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या 08 तथा कुल फ्लाइट्स की संख्या 12 हो जाएगी। राज्य सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विस्तार के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है।

उत्तर प्रदेश में एविएशन के क्षेत्र में व्यापक विस्तार

विगत 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एविएशन के क्षेत्र (Aviation Sectors in Uttar Pradesh) में व्यापक विस्तार हुआ है। वर्ष 2017 में क्रियाशील 04 एयरपोर्ट की मुकाबले वर्तमान में 09 एयरपोर्ट क्रियाशील हो गए हैं। इनसे कुल 74 गंतव्य स्थानों के लिए हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story