×

यूपी भी आ गई 'आल न्यू एंडेवर, जानिए क्या है खासियत

फोर्ड इंडिया ने अपनी एसयूवी सेगमेंट की गाड़ी प्रीमियम एंडेवर को नए रूप में पेश किया है। कम्पनी का दावा है कि नई एंडेवर बेहतर टेक्नोलाजी और सुविधाओं से लैस है। फोर्ड ने इस नई एंडेवर में किसी भी परिस्थिति में सिर्फ एक बटन पर बिना रुके चलने की क्षमता, ज्यादा सिक्यूरिटी और ज्यादा फैसिलिटीज दी है, जो एसयूवी के कस्टमर्स को आकर्षित करेगी, साथ ही पार्किंग के लिए बैक करते समय ड्राईवर को अपना ध्यान स्टीयरिंग पर कम और ब्रेक व एक्सीलेटर पर रखना होगा।

Newstrack
Published on: 20 Jan 2016 1:19 PM GMT
यूपी भी आ गई आल न्यू एंडेवर, जानिए क्या है खासियत
X

लखनऊ. फोर्ड इंडिया ने अपनी एसयूवी सेगमेंट की गाड़ी प्रीमियम एंडेवर को नए रूप में पेश किया है। कम्पनी का दावा है कि नई एंडेवर बेहतर टेक्नोलाजी और सुविधाओं से लैस है। फोर्ड ने इस नई एंडेवर में किसी भी परिस्थिति में सिर्फ एक बटन पर बिना रुके चलने की क्षमता, ज्यादा सिक्यूरिटी और ज्यादा फैसिलिटीज दी है, जो एसयूवी के कस्टमर्स को आकर्षित करेगी, साथ ही पार्किंग के लिए बैक करते समय ड्राईवर को अपना ध्यान स्टीयरिंग पर कम और ब्रेक व एक्सीलेटर पर रखना होगा।

लखनऊ में नई एंडेवर का लांच करते कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट राहुल गौतम और डीलर देवेश लखनऊ में नई एंडेवर का लांच करते कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट राहुल गौतम और डीलर देवेश

कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट मार्केटिंग राहुल गौतम को लखनऊ में लांच करते हुए बताया की इस नई एंडेवर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह हर कस्टमर को पसंद आएगी। उन्होंने बताया कि नई एंडेवर 15 फुट लंबी, 6 फुट चौड़ी और 6 फुट ऊंची हैं और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 225 एमएम है जिसकी वजह से इसे पहाड़ी नदियों में भी आसानी से चलाई जा सकती है। नए अवतार में यह 3.2 लीटर और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में मौजूद है। राहुल गौतम ने कहा कि देश में एसयूवी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और 2024 तक इसका बाजार सालाना लगभग एक लाख गाड़ियों तक पहुँच जाएगा।

नई एंडेवर में मिलेगी ये खासियत

* नई फोर्ड एंडेवर की खासियत है इसमें आल टैरेन टेक्नोलाजी का होना।

* इसे केवल एक नाब घुमाकर एंडेवर को बर्फीली, चट्टानी, रेतीली और नार्मल सरफेस पर चलाया जा सकता है।

* नाब एडजेस्टमेंट के बाद एंडेवर अपने आपको किसी भी ज्योग्राफिकल सरफेस पर चलने को तैयार कर लेती है।

* पीछे की ओर इंस्टाल किए गए कैमरे के जरिए ये खुद अपने लिए पार्किंग की स्पेस चुन लेती है।

* पार्किंग के लिए बैक करते वक्त ड्राईवर को स्टियरिंग व्हील पर ज्यादा ध्यान फोकस नहीं करना होगा।

* इसे बेक करते समय ड्राईवर को केवल ब्रेक और एक्सीलेटर पर अपना ध्यान लगाना होगा।

* यह मैन्यूअल और आटोमैटिक वेरिएंट्स में मिलेगी।

* लखनऊ में इसकी एक्स शो रूम कीमत 23.9 लाख (मैन्यूअल) रुपये होगी।

* आटोमैटिक वर्जन की कीमत 25.77 लाख रुपए होगी।

लखनऊ में एंडेवर के सभी वैरिएंट्स की कीमत

VariantsTrendTitaniumTitanium
Engine2.2L3.2L2.2L3.2L
TransmissionMTATATATAT
Driveline4X24X44X24X44X24X4
PRICE (INR)2,390,2662,577,3232,466,1002,683,4892,643,0452,846,278

Newstrack

Newstrack

Next Story