×

कुली का न्यूजट्रैक को सलामः प्रियंका ने किया सम्मानित तो चेहरे पर आई खुशी

प्रियंका गाधी वाड्रा ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन के दौरान जिस तरह से आप रेलयात्रियों की निशुल्क सेवा कर रहे हैं। इस महामारी के दौरान जब भी इस दौर को याद किया जाएगा आपके योगदान को देश कृतज्ञता से याद करेगा।

राम केवी
Published on: 30 May 2020 4:51 PM IST
कुली का न्यूजट्रैक को सलामः प्रियंका ने किया सम्मानित तो चेहरे पर आई खुशी
X

लखनऊ। पिछली तीन पीढ़ियों से राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले मुजीबुल्लाह को उनकी मेहनत और देशभक्ति का ईनाम अब जाकर मिला है। उनकी प्रतिभा और ईमानदारी को जनता के सामने लाने का काम किया है ‘न्यूजट्रैक’ ने जिसने मुजीबुल्लाह के बारे में दुनिया को बताया कि लाकडाउन के दौरान आने जाने वाले यात्रियों से सामान उठाने के बदले वह मेहनताना नहीं ले रहे हैं और जब इसकी खबर दुनिया के साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तक पहुंची तो उन्होने मुजीबुल्लाह को एक पत्र लिखकर उनके सेवा भाव को सलाम किया है।

फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी की बातचीत

दरअसल हमारे फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी ने मुजीबुल्लाह की इस विशेष सेवा भाव को सबके सामने लाने का काम किया है। दो दिन पहले जब वह चारबाग स्टेशन पहुंचे तो उन्हे इस बारे में जानकारी हुई। इस पर उन्होंने 80 वर्षीय कुली मुजीबुल्लाह से बात की।

बातचीत में बुजुर्ग कुली मुजीबुल्लाह ने बताया कि उनके परिवार के तीन पीढियों से यह काम किया जा रहा है। वह भी 1970 से यह काम कर रहे है और पहले सेक्टर वार्डन भी रह चुके हैं। वह बातचीत में अंग्रेजी का भी धडल्ले से प्रयोग करते हैं। इसके साथ ही अवधी भाषा में कविताओं का भी खूब इस्तेमाल करते हैं।

शेर -ओ -शायरी के शौकीन मुजीबुल्लाह कहते हैं कि वह हाईस्कूल तक पढेे हैं लेकिन उसके बाद फिर पढने का मन नहीं किया। उन्होंने बताया कि इस लाकडाउन के दौरान जो भी चारबाग स्टेशन पर ट्रेन से उतर रहा है। उससे वह पैसे नहीं ले रहे हैं।

उनका कहना है कि जब वक्त अच्छा आएगा फिर पैसा लिया जाएगा। उनकी इसी प्रतिभा और जज्बे को देखकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा ने मुजीबुल्लाह के सम्मान में एक पत्र लिखकर उनको सलाम किया है।

प्रियंका गाधी वाड्रा ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन के दौरान जिस तरह से आप रेलयात्रियों की निशुल्क सेवा कर रहे हैं। इस महामारी के दौरान जब भी इस दौर को याद किया जाएगा आपके योगदान को देश कृतज्ञता से याद करेगा।

हम ऐसे ही व्यक्तिगत और सामूहिक योगदानों से कोरोना को हराने में कामयाब होगें। आपकी सेवाभाव को सलाम।

प्रियकां वाड्रा के इस पत्र को पाने के बाद मुजीबुल्लाह बेहद प्रसन्न है और अपने मित्रों और साथियों को यह पत्र दिखाकर खुद पर आत्मसंतोष व्यक्त कर रहे हैं।



राम केवी

राम केवी

Next Story