TRENDING TAGS :
New Metro Routes In Lucknow: एलडीए द्वारा प्रस्तावित सात नए मेट्रो रूट, दायरा बढ़ाए जाने का रास्ता साफ
New Metro Routes In Lucknow: अभी राजधानी लखनऊ में मेट्रो (Metro) एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक चल रही है। अब इसका दायरा बढ़ाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
New Metro Routes In Lucknow: अभी राजधानी लखनऊ में मेट्रो (Metro) एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक चल रही है। अब इसका दायरा बढ़ाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) के विस्तार की बात और कार्य दोनों चल रहे थे। जिस पर गुरुवार को आखिरी मुहर भी लग गई है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जिन सात नए मेट्रो रूट प्रस्तावित किए गए हैं। उसमें जानकीपुरम से मुंशी पुलिया तक 6.5 किलो मीटर, आईआईएम से राजाजीपुरम 21.5 किलो मीटर, चारबाग रेलवे स्टेशन से पीजीआई तक 11 किलो मीटर, इंदिरा नगर से इकाना स्टेडिय 8.7 किलो मीटर, इकाना से हवाई अड्डा 19.6 किलो मीटर, सचिवालय से सीजी सिटी 12 किलो मीटर, आईआईएम से अमौसी 13 किलो मीटर के रूट निर्धारित किए गए हैं।
इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 22 करोड़ का बताई जा रही है। इसे वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
जानकीपुरम - मुंशी पुलिया 6.5 किमी
आईआईएम - राजाजीपुरम 21.5 किमी
चारबाग - पीजीआई 11 किमी
इंदिरा नगर - इकाना 8.7km
एकाना - हवाई अड्डा 19.6km
सचिवालय - सीजी सिटी 12 किमी
आईआईएम - अमौसी 13 किमी
इस वक्त 21 मेट्रो स्टेशन हैं
बता दें मौजूदा समय में लखनऊ में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो चल रही है। इसमें कुल 21 स्टेशन पड़ते हैं। लखनऊ मेट्रो 4 डिब्बों के साथ सुबह 6 बजे से रात 10 बजे संचालित होती है। हर मेट्रो स्टेशन पर स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क वाई-फाई उपलब्ध है।