×

Sonbhadra News: सोनभद्र से अंबिकापुर के लिए बिछेंगी नई रेल लाइनें, सर्वे की स्वीकृति

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के रेणुकूट और विंढमगंज से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के लिए नई रेल लाइनें बिछाने की पहल तेज हो गई है। इसको लेकर सर्वे का कार्य शुरू हो गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Feb 2023 10:43 PM IST
New rail lines will be laid from Sonbhadra to Ambikapur, acceptance of survey
X

सोनभद्र: अंबिकापुर के लिए बिछेंगी नई रेल लाइनें, सर्वे की स्वीकृति

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के रेणुकूट और विंढमगंज से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के लिए नई रेल लाइनें बिछाने की पहल तेज हो गई है। रेणुकूट और विंढमगंज से अलग-अलग रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वेक्षण कार्य की स्वीकृति के साथ ही, जहां इसको लेकर सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। वहीं, अगले रेल बजट में इसको लेकर बजट के मसौदे की भी उम्मीद जताई जाने लगी है। रेल लाइन बिछने की खबर से इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है। लोग खुले दिल इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं।


नई रेल लाइन बिछाने के लिए राज्यसभा में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने तारांकित प्रश्न पूछ रखा था। इसके जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि विंढमगंज से अंबिकापुर (180 किमी) तथा रेणुकूट से अंबिकापुर (144 किमी) के लिए नई रेल लाइन बिछाने के सर्वेक्षण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और इसको लेकर सर्वेक्षण कार्य भी प्रारंभ हो गया है।


चार राज्यों के लिए फायदेमंद होगी यह रेल लाइनः गौतम

राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री काउंसिल (एनआरयूसीसी) रेल मंत्रालय सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने इसकी पुष्टि की। बताया कि उक्त रेल लाइन के निर्माण से चार राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं झारखंड राज्य के रेल यात्रियों को फायदा होगा। कहा कि इस रेल लाइन की एरिया से जुड़े सभी सांसदों से उनका, इस मसले पर लगातार संपर्क बना हुआ है।


सर्वेक्षण कार्य पूरा होते ही इसके निर्माण के लिए भी रेल मंत्रालय से शीघ्र धनराशि स्वीकृत कराने क पूरा प्रयास किया जाएगा। कहा कि यह रेल लाइन न केवल यूपी और छत्तीसगढ के बीच एक नए व्यसायिक रिश्ते को जन्म देगी बल्कि इस रेल लाइन से दोनों राज्यों के आदिवासी बेल्ट के लिए एक नई लाइफ लाइन भी सामने आएगी। वहीं, कोयला एवं अन्य खनिजों की ढुलाई का भी एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक रेल मार्ग उपलब्ध हो जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story