TRENDING TAGS :
New Year Celebration 2025 : भारत में भी नए साल का आगाज, जश्न में डूबा पूरा देश
New Year Celebration 2025 : भारत में भी नए साल के जश्न के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। यह जश्न, अतीत को पीछे छोड़ने और उज्जवल भविष्य की उम्मीद का है।
New Year Celebration 2025 : पूरी दुनिया नए साल के स्वागत के लिए तैयार है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय समय के हिसाब से जश्न जारी है। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में जश्न मनाया जा रहा है। भारत में भी नए साल का आगाज हो गया है, यहां भी जश्न के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। यह जश्न, अतीत को पीछे छोड़ने और उज्जवल भविष्य की उम्मीद का है। बता दें कि भारत से पहले करीब 41 देश नए साल का जश्न मना चुके होंगे।
भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, आर्थिक नगरी मुंबई, बेंगलुरू, भोपाल, अहमदाबाद, लखनऊ सहित पूरे देश में नए साल का जश्न चल रहा है। रात बढ़ने के साथ ही लोगों में जोश भी बढ़ता जा रहा है। शहरों में लोग सड़कों पर हैं, मॉल और होटल सभी फुल नजर आ रहे हैं। अलग-अलग स्थानों पर डीजे, बैंड की धुन पर युवा और युवतियां नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी कई जगहों पर सिंगिंग, कपल डांस, कॉमेडी शो आदि के आयोजनों के साथ ही डीजे की धुन पर लोग थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
राजधानी लखनऊ में नए साल का जश्न मनाते हुए लोग, देखें तस्वीरें