TRENDING TAGS :
नए साल का तोहफा: लखनऊ में सस्ता हुआ घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलिंडर
लखनऊ: इंडियन आयल कॉरपोरशन (आइओसी) ने राजधानी के उपभोक्ताओं को राहत देते हुए घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में 6 रुपए की कमी की है। 14.2 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलिंडर अब 775 रुपए में मिलेगा। पहले यह 781 रुपए में मिलता था। घरेलू सिलिंडर का यह बाजार भाव है।
इसी तरह व्यावसायिक सिलिंडर के दाम भी 8 रुपए कम हुए हैं। इस संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया, कि 19 किलो वजन वाले व्यावसायिक सिलिंडर अब 1,372 रुपए में मिलेगा, पहले इसकी कीमत 1,380 रुपए थी। नई दर सोमवार की मध्य रात से लागू हो गई है।
Next Story