×

अस्पताल के बाहर पुलिस दे रही थी पहरा, अंदर मिली लाश, जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रायबरेली के जिला अस्पताल में शनिवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया। जब यहां के वृद्ध जन वार्ड के शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला। बच्ची का शव मिलने के बाद अस्पताल की सुरक्षा कि पोल खुल गई है।

Aditya Mishra
Published on: 28 Dec 2019 1:10 PM GMT
अस्पताल के बाहर पुलिस दे रही थी पहरा, अंदर मिली लाश, जानें पूरा मामला
X

रायबरेली: यहां डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। हॉस्पिटल के वृद्ध जन वार्ड के शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि पुलिस को सूचना दी गई है, सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें...एक्शन में रायबरेली की डीएम! 34 लेखपालों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रायबरेली के जिला अस्पताल में शनिवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया। जब यहां के वृद्ध जन वार्ड के शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला। बच्ची का शव मिलने के बाद अस्पताल की सुरक्षा कि पोल खुल गई है।

सवाल ये भी खड़ा हुआ है कि सरकार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा दे रही है और डिप्टी सीएम के प्रभार वाले जिले में इस प्रकार की तस्वीर सामने आ रही है।

ये सवाल इसलिए अहम है क्योंकि जिला अस्पताल में इतनी बड़ी घटना अंजाम कैसे हो पाई? जबकि अस्पताल परिसर में 24 घंटे पीआरडी जवानों का पहरा रहता है और अस्पताल परिसर में चौकी भी बनी हुई है।

ये भी पढ़ें...रायबरेली: भारी बारिश और ठंड की वजह से कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

अस्पताल में नवजात का शव मिलने का ये पहला मामला नहीं है, कुछ माह पूर्व भी अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के शौचालय में नवजात बच्चे का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया था।

उधर अस्पताल के शौचालय में नवजात का शव मिलने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी घंटों तो बोलने के लिए तैयार नहीं हुए। जिस अधिकारी से भी बात हुई वो जवाब देने से बचते नजर आये।

आखिर में हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. एनके श्रीवास्तव ने ये कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया कि ये रात की घटना है। कौन लाकर डाल गया पता नहीं। पुलिस को सूचना दे दी गई है, सीसीटीवी के आधार पर जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें...रायबरेली बीजेपी जिला अध्यक्ष पर सस्पेंस, घोषित हुई जिलाध्यक्षों की सूची में रायबरेली जिलाध्यक्ष का नाम नहीं

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story