TRENDING TAGS :
शादी का ये अनोखा वचन, दूल्हा-दुल्हन ने अपना शरीर मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए दान करने का किया फैसला
अपनी शादी को हर कोई यादगार बनाना चाहते हैं। और इसके लिए वो कई तरह की अलग अलग प्लानिंग भी करते हैं। मगर मुरादाबाद में एक जोड़े ने कुछ ऐसा
मुरादाबाद: अपनी शादी को हर कोई यादगार बनाना चाहते हैं। और इसके लिए वो कई तरह की अलग अलग प्लानिंग भी करते हैं। मगर मुरादाबाद में एक जोड़े ने कुछ ऐसा किया जिससे वाकई उनकी शादी एक अनोखी शादी बन गई। इस जोड़े ने अपनी शादी के दिन ही देहदान का अनूठा संकल्प लिया। उन्होंने अपनी देह को मेडिकल की पढ़ाई करने वाले तमाम छात्रों के लिए दान करने का निर्णय लिया है ।
क्या है पूरा मामला?
- समाज को आईना दिखाने वाली शादी की ये तस्वीर मुरादाबाद की है।
- यहां एक जोड़े ने अनूठा विवाह कर समाज को आईना दिखा कर मिशाल पेश की है।
- संजीव सक्सेना और आशा ने शादी के दिन ही देहदान का अनूठा संकल्प लेकर अपनी देह को मेडिकल की पढ़ाई करने वाले तमाम छात्रों के लिए दान कर दिया है ।
क्या कहता है दूल्हा ?
दूल्हे संजीव सक्सेना ने बताया कि हम बेटी बचाओ बेटी बडाओ अभियान में काम कर रहे हैं। हम दिव्यांग को सम्मान देने के लिए काम कर रहे है।मैं हमेशा से चाहता था कि मेरा शरीर किसी किसी के काम आए। इसीलिए मई अपना शरीर दान देना चाहता था।