×

Newstrack Impact : पुलिस जीप के बोनट पर बैठ घूमना पड़ेगा भारी, होगी कार्रवाई

newstrack.com की खबर का असर हुआ है। newstrack.com ने यूपी के कानपुर पुलिस की खबर को प्रमुखता से उठाया था।

tiwarishalini
Published on: 5 Oct 2017 5:06 PM GMT
Newstrack Impact : पुलिस जीप के बोनट पर बैठ घूमना पड़ेगा भारी, होगी कार्रवाई
X
Newstrack Impact : पुलिस जीप के बोनट पर बैठ घूमना पड़ेगा भारी, होगी कार्रवाई

कानपुर : newstrack.com की खबर का असर हुआ है। newstrack.com ने यूपी के कानपुर पुलिस की खबर को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद कानपुर पुलिस ने ट्वीट कर उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक पश्चिम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।

newstrack.com ने 03 अक्टूबर (मंगलवार) को 'ये UP है जनाब, यहां फिल्मी अंदाज में चलते हैं थाने, यकीन न हो तो देखें VIDEO' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

यह भी पढ़ें ... ये UP है जनाब, यहां फिल्मी अंदाज में चलते हैं थाने, यकीन न हो तो देखें VIDEO

क्या था मामला ?

-कानपुर के थाना कल्याणपुर के इंस्पेक्टर बी पी सिंह सरकारी कुर्सी पर बैठकर दिनभर मुंह में पान चबाते रहते हैं।

-वह अपनी सरकारी कुर्सी पर बैठकर और मुंह में पान दबाकर ही सारा काम करते हैं।

-थाना कल्याणपुर की इंद्रानगर पुलिस चौकी की जीप जिसका नंबर UP 77 G 0185 है।

-इस जीप के बोनट पर कल्याणपुर के ही दो युवक बैठे थे।

-यह पुलिस जीप पूरे इलाके में घूम रही थी।

-बोनट पर बैठे युवक कुक्कू चंदेल और रिंकू चौहान का क्षेत्र में अच्छा दबदबा है।

-ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों युवक थाना पुलिस से सेटिंग कर लोगों को पकड़वाने और छुड़वाने का काम करते हैं।

-हैरत की बात यह थी कि पुलिस जीप के बोनट पर बैठकर घूम रहे इन दोनों के पीछे थाना कल्याणपुर इंस्पेक्टर की जीप -भी चल रही थी।

यह भी पढ़ें ... जारी है कानपुर पुलिस की मनमानी, पीड़ितों पर डाल रही समझौता करने का दबाव

मुहर्रम के दौरान कानपुर में हुआ था जमकर बवाल

गौरतलब है कि मुहर्रम पर इस बार कानून व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सबसे ज्यादा बवाल कानपुर में हुआ। यहां फायरिंग, पथराव, आगजनी हुई। इसके अलावा बलिया, पीलीभीत, गोंडा, अंबेडकरनगर, संभल, इलाहाबाद, कौशांबी और कुशीनगर में भी बवाल हुआ था।

कानपुर में जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा और रावतपुर गांव में मुहर्रम का जुलूस ले जाने को लेकर बवाल हो गया था। वहां उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। यही नहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

कल्याणपुर इलाके के रावतपुर में धार्मिक पोस्टर फाड़े जाने को लेकर बवाल मचा और जमकर पत्थरबाजी हुई। इसके बाद पुलिस को मामला शांत कराने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story