TRENDING TAGS :
KGMU ट्रॉमा सेंटर में मरीजो की मदद के लिए सरकार संग एनजीओ भी जुटे
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार देर शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मचा। आग लगने की वजह से मरीजों और तीमारदारों के सारे कपड़े और धनराशी जल गई। इस कारण रविवार (16 जुलाई) को बहुत से लोग परेशान होकर रोड में घूम रहे हैं।
लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार देर शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मचा। आग लगने की वजह से मरीजों और तीमारदारों के सारे कपड़े और धनराशी जल गई। इस कारण रविवार (16 जुलाई) को बहुत से लोग परेशान होकर रोड में घूम रहे हैं।
ऐसे में सरकार के साथ-साथ कई एनजीओ भी मरीजों और तीमारदारों की मदद के लिए आगे आए हैं। ये मरीजों को मुफ्त में कपड़े और खाद्य सामग्री बांट कर रहे हैं।
रात से ही राहत कार्यों में जुटे
विजयश्री फाउंडेशन के विशाल सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें ट्रामा में आग की सूचना मिली वो फौरन वहां पहुंच गए और देर रात ही वो राहत कार्यों में जुटे रहे। रविवार से उन्होंने गांव से आने वाले गरीब मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कैम्प लगाकर खाद्य सामग्री और कपड़ो का वितरण शुरू किया है।
लोगों से भी इस जनसेवा में शामिल होने की अपील की
विशाल सिंह ने लोगों से भी अपील की है कि यदि लोग इस जनसेवा में जुड़ना चाहे तो अपने तरीके से पीड़ितों को राहत देने के कार्य में योगदान कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि घरों में कुछ पुराने कपड़े पड़े हो और इन लोगों के लिए भोजन व्यवस्था हेतु थोड़ा सा राशन की व्यवस्था अगर सब लोग कर सकें तो यह बहुत ही सराहनीय और मानवीय कार्य होगा।