TRENDING TAGS :
पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कटवाए 100 पेड़, NGT ने लगाई फटकार
पर्यावरण राज्य मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा को एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने के मामले में नोटिस जारी किया है। दरसअल, महेश शर्मा केंद्रीय मंत्री होने के साथ सफल बिजनेस मैन भी है। वह कैलाश हेल्थ केयर लिमिटेड मालिक भी है।
नोएडा: पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा को एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने के मामले में नोटिस जारी किया है। दरसअल, महेश शर्मा एक सफल बिजनेस मैन भी है। वह कैलाश हेल्थ केयर लिमिटेड के मालिक भी है।
अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सेक्टर-71 में कुछ कंस्ट्रक्शन कार्य करवा रहे थे। जिसके लिए उन्होंने ग्रीन बेल्ट के अलावा आसपास के क्षेत्र में करीब 100 पेड़ कटवा दिए। याचिकाकर्ता ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनजीटी में याचिका दायर की थी। जिसके बाद सोमवार को एनजीटी ने पर्यावरण मंत्री को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
सेक्टर-71 में चल रहा है निर्माण कार्य
जनपद में डॉ. महेश शर्मा का सेक्टर-27 के अलावा ग्रेटरनोएडा और जेवर में अस्पताल है। इसके अलावा सेक्टर-71 में भी अस्पताल का एक भाग बनवाया जा रहा था। इसके निर्माण को लेकर यहा करीब 100 पेड़ काट दिए गए। बढ़ते प्रदूषण को नजरअंदाज करते हुए पर्यावरण मंत्री की जानकारी में यह कार्य हुआ। ऐसे में एनजीटी ने उन्हें याद दिलाया कि यदि वह ही ऐसा काम करेंगे तो बाकी सब क्या करेंगे। एनजीटी ने मंत्री जी को कड़ी फटकार लगाई।
प्रदूषण विभाग की और जारी किया था नोटिस
इस मामले को लेकर सेक्टर-71 के आसपास की सोसाइटी के लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायत भी की थी। जिसके बाद प्रदूषण विभाग द्वारा एक नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन इस नोटिस का कोई असर नहीं पड़ा। लिहाजा आसपास के सोसाइटी के लोगों ने एक याचिका एनजीटी में दायर की। सोमवार को एनजीटी ने मामले में सुनवाई करते हुए कड़ी फटकार लगाई साथ ही हिदायद भी दी।
धूल से परेशान थे लोग
आसपास के लोगों ने बताया कि प्रदूषण का स्तर निरंतर बढ़ रहा है। यहां 100 से ज्यादा हरे पेड़ कटवा दिए गए। पानी का निरंतर छिड़काव भी नहीं किया गया। ऐसे में यहां धूल के गुबार उड़ रहे है। इसको लेकर लोगों में काफी परेशानी थी।