×

NHAI ने जिस पुल को बताया था अचीवमेंट, नहीं झेल पाया पहली बारिश की फुहार

sudhanshu
Published on: 21 July 2018 5:28 PM IST
NHAI ने जिस पुल को बताया था अचीवमेंट, नहीं झेल पाया पहली बारिश की फुहार
X

रायबरेली: प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त अभियान चला कर सड़कों को दुरुस्त कर जनता को बेहतर सड़कें देने की कोशिश कर रही है लेकिन विभाग में फैले भ्रष्‍टाचार और कमीशनखोरी के चलते सरकार के मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली लखनऊ एनएच 24 बी के डिडौली का है। जहां साल भर के भीतर बने पुल और सड़क कई जगह हल्की बारिश में धंस गये। फ़िलहाल रायबरेली जिला मुख्यालय के पास एनएच धंसने के मामले में कोई भी जिम्मेदार घटिया निर्माण के बारे में बोलने को तैयार नहीं है। ये बात और है कि इस पुल को एनएचएआई ने अचीवमेंट बताया था।

रात में हुई थी बारिश

रायबरेली से लखनऊ एनएच 24 बी पर डिडौली गांव में फोर लेन पर बना नया पुल आज रात हुई हल्की बारिश में धंस गया। जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि इसी एनएच पर बीते साल भी घटिया निर्माण के चलते रोड और पुल का कुछ हिस्सा धंस गया था। जिसे आनन-फानन में एनएच द्वारा बनवा दिया गया था। लेकिन एनएच द्वारा कराये गए निर्माण की गुणवत्ता की पोल आज फिर खुल गयी। रायबरेली लखनऊ एनएच 24 बी पर रोजाना उच्च न्यायलय के न्यायाधीशों का आवागमन के साथ कई मंत्री और राहगीर गुजरते हैं। लेकिन एनएच के लखनऊ में बैठे जिम्मेदार अधिकारी सभी की जान के साथ खिलवाड़ करने में पीछे नहीं है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां करीब दो से ढाई फिट का गड्ढा हो गया है जिससे पुल धंस सकता है और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story