TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NHM संविदा कर्मी गए हड़ताल पर, पुलिस ने किया था लाठीचार्ज

Admin
Published on: 14 March 2016 1:34 PM IST
NHM संविदा कर्मी गए हड़ताल पर, पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
X

लखनऊ: राज्य के एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) संविदा कर्मचारी संघ की ओर से रविवार को लक्ष्मण मेला मैदान में धरने का आयोजन किया गया था। इसमें राज्य के हर कोेने से हजारों की संख्या में संविदा कर्मचारी भाग लिए थे। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी जैसे ही विधान भवन की ओर बढ़े पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की । पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव होने पर पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया।

dfhjh

स्वास्थ्य कार्य प्रभावित

एनएचएम कर्मी लाठी चार्ज के बाद हड़ताल पर चले गए है। इससे पूरी तरह से स्वास्थ्य कार्य प्रभावित हो गया है।

क्यों दिया धरना?

- कर्मचारी नियमितीकरम को लेकर घरने पर बैठे थे।

-रिजवी कमेटी की सिफारिश को लागू करने के लिए धरना दे रहे थे।

lathi

-कर्मचारी सुविधा देने और विनियमितीकरण समेत 9 मांगों के लिए दिया धरना।

-जब प्रदर्शनकारियों से मिलने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो वे विधान भवन की ओर बढ़ें।

-तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की । जब नहीं माने तो लाठी चार्ज कर दिया।



\
Admin

Admin

Next Story