×

Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बुलंदशहर से गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

Sidhu Moosewala Murder Case: शाहबाज ने लॉरेंस गैंग को हथियार सप्लाई किए थे। जांच में पता चला है कि बेचे गए हथियारों से ही मूसेवाला की हत्या हुई थी।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Dec 2022 7:51 AM IST (Updated on: 10 Dec 2022 7:53 AM IST)
Sidhu Moose Wala
X

Sidhu Moose Wala (image credit social media)

Sidhu Moosewala Murder Case: एनआईए ने तस्कर शाहबाज अंसारी उर्फ शहजाद को देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने और युवाओं की भर्ती करने के लिए भारत और विदेशों में स्थित आपराधिक सिंडिकेट और गिरोहों के सदस्यों द्वारा रची गई साजिश के मामले में बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, "इन सदस्यों ने देश के लोगों के मन में आतंक पैदा करने के इरादे से लक्षित हत्याओं सहित जघन्य अपराधों को अंजाम दिया और योजना बनाई।" मामला शुरू में 4 अगस्त, 2022 को स्पेशल सेल, लोधी कॉलोनी, दिल्ली में दर्ज किया गया था और 26 अगस्त को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था।

जांच में पता चला है कि गिरफ्तार अंसारी ने आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति की थी और प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले, 18 अक्टूबर को, एनआईए ने अंसारी के घर की तलाशी ली थी और अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के कागजात, डिजिटल उपकरण, स्टार-ब्रांड पिस्तौल सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज और लेख जब्त किए गए थे। इस मामले में अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में आगे की जांच जारी है।

लॉरेंस गैंग को शाहबाज ने किए थे हथियार सप्लाई

शाहबाज ने लॉरेंस गैंग को हथियार सप्लाई किए थे। जांच में पता चला है कि बेचे गए हथियारों से ही मूसेवाला की हत्या हुई थी। शाहबाज के चाचा, पिता भी हथियार तस्कर हैं। यह भी पता चला है कि 2016 में पाकिस्तान से आए हथियारों की सप्लाई की गई थी। दिल्ली स्पेशल सेल ने की थी दोनों की गिरफ्तारी तब रिजवान अंसारी, फुरकान पकड़े गए थे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story