TRENDING TAGS :
पूछताछ के लिए राजधानी लाए गए 3 संदिग्धों को NIA की टीम ने भेजा वापस, सैफुल्लाह से जुड़े हो सकते हैं तार
NIA लगभग चार दिन पहले 22 मार्च को भोपाल से तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए गोपनीय तरीक़े से लखनऊ लाई थी। जिन्हें कल (25 मार्च ) देर रात चारबाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से
लखनऊ: NIA लगभग चार दिन पहले 22 मार्च को भोपाल से तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए गोपनीय तरीक़े से लखनऊ लाई थी। जिन्हें कल (25 मार्च ) देर रात चारबाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस से वापस ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इन तीनों संदिग्धों (आतिफ, दानिश और मीर )के तार भोपाल के उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट से जुड़े हैं। ये तीनों संदिग्ध भोपाल से गिरफ्तार हुए थे।
ये भी पढ़ें ... ISIS आतंकी सैफुल्लाह के शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया, परिवार ने शव लेने से किया था इंकार
कानपुर में भी हुई पूछताछ
इन तीनों संदिग्धों को NIA की टीम कड़ी सुरक्षा के साथ कानपुर भी लेकर गई थी जहां इनसे पूछताछ हुई। बताया जा रहा है कि इनका कनेक्शन लखनऊ में हुए सैफुल्लाह एनकाउंटर से भी है। NIA जांच में जुटी है और पता लगा रही है कि ये किसके इशारों पर काम करते हैं।
आगे की स्लाइड में देखें वीडीओ ...
Next Story