TRENDING TAGS :
नातिन नंदिता करेंगी 'बापजी' की अस्थियों का विसर्जन, 35 KM की होगी अस्थि कलश यात्रा
कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नातिन नंदिता मिश्रा की कानपुर में ससुराल है ,नंदिता मिश्रा को भी अटल जी की अस्थि कलश का इंतजार है। 23 अगस्त को अस्थि कलश कानपुर आएगा। देव भूमि बिठूर के ब्रम्हावर्त घाट पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जयंती विशेष: पूर्व पीएम राजीव गांधी को महंगा पड़ा था बोफोर्स घोटाला
अस्थियों का नंदिता के हाथों से कराया जाएगा इस दौरान कानपुर शहर के विभिन्न मार्गों से अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा 35 किलोमीटर का सफर तय करके ब्रम्हावर्त घात पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: जयंती विशेष: पूर्व पीएम राजीव गांधी ने किए थे अमेरिका व अन्य देशों से संबंध मजबूत
भारतीय जनता पार्टी अस्थि कलश यात्रा को यादगार यात्रा बनाने की योजना में है। यात्रा में कानपुर बुंदेलखंड के सांसद और विधायक समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे, खुली जीप में अस्थि कलश को लेकर बीजेपी नेता खड़े रहेंगे और उनके पीछे विशाल जनसमूह चलेगा। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ बड़ी संख्या में शहरवासी भी अपने जननायक की अस्थि कलश यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी जी का कानपुर से बहुत ही गहरा रिश्ता रहा है। उन्होंने अपना छात्र जीवन कानपुर में व्यतीत किया ।कानपुर से ही उन्होंने राजनीती का हुनर सीखा, छात्र राजनीति में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।डीएवी कालेज के छात्र नेता अटल जी से सलाह मशविरा करते थे।यही वजह है कि उन्हें कानपुर से बहुत लगाव था, जब वो प्रधानमंत्री बने तो कानपुर आने का मौका नहीं छोड़ते थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की नातिन नंदिता मिश्रा की ससुराल कानपुर में ही है ।नंदिता की शादी में अटल जी ने भी शिरकत की थी और अपने कार्यकाल का सबसे अधिक समय उन्होंने नातिन की शादी में दिया था।नंदिता की शादी कांग्रेस नेता सुमित मिश्रा से हुई है।
अटल जी अपनी नातिन को सबसे ज्यादा प्यार करते थे और प्रधानमंत्री होने के बावजूद भी हर दूसरे तीसरे दिन नंदिता से फोन पर बात करते थे। नंदिता मिश्रा को भी अस्थि कलश कानपुर आने का इंतजार है। नंदिता को इस बात को लेकर ख़ुशी है कि वो बाबा के अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेगी।
बीजेपी कर्ताकर्ताओ के साथ ही साथ उनकी अस्थि कलश का इंतजार शहरवासियों समेत अन्य दल के लोग भी कर रहे हैं। अस्थि कलश यात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की जाएगी, शहरवासी पुष्प चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि भी देंगे।