×

यूपी में भयावह हुआ कोरोना, 15 जिलों में लागू हुआ नाइट कर्फ्यू

बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की वजह से राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया गया है।

Shreya
Published By Shreya
Published on: 10 April 2021 4:10 PM GMT (Updated on: 10 April 2021 6:52 PM GMT)
यूपी में भयावह हुआ कोरोना, 15 जिलों में लागू हुआ नाइट कर्फ्यू
X

यूपी में भयावह हुआ कोरोना, 13 जिलों में लागू हुआ नाइट कर्फ्यू (फोटो- न्यूजट्रैक)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस विकराल रूप लेता जा रहा है। आए दिन राज्य में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच आज यानी शनिवार को प्रदेश में रिकार्ड 12 हजार 787 नए केस सामने आए हैं। जबकि 48 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इस बीच चिंता की बात ये है कि प्रदेश में रिकवरी रेट जो कि 99 प्रतिशत के करीब पहुंच चुकी थी वह घटकर 60 फीसदी तक पहुंच गई है।

यूपी के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया गया है। इनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बलिया, चंदौली, श्रावस्ती और गोरखपुर शामिल हैं।

(फोटो- न्यूजट्रैक)

जानें क्या है कर्फ्यू का समय

लखनऊ- 16 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान बस अस्पताल और आवश्यक सुविधाएं खुली रहेंगी।

कानपुर- शहर में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। कर्फ्यू आठ से 30 अप्रैल तक प्रभावी।

नोएडा- 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का लगाया जाएगा। सभी स्कूल कॉलेज भी 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

गाजियाबाद- यहां भी 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। सभी स्कूल कॉलेज भी 17 अप्रैल तक रहेंगे बंद।

मेरठ- शहर में 18 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी।

प्रयागराज- यहां पर रात नौ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। रात्रि कर्फ्यू तथा कोविड संक्रमण के मद्देनजर जारी अन्य प्रावधान 20 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे।

वाराणसी- यहां पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदियां लगाई गई हैं। नाइट कर्फ्यू सिर्फ नगर निगम क्षेत्र में ही लागू।

बरेली- यूपी के बरेली में नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह छह बजे के लिए लागू किया गया है। नाइट कर्फ्यू में घर से निकलने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जौनपुर- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक रात्रि के कर्फ्यू की घोषणा कर दिया है जो आज से लागू हो गया है। कर्फ़्यू का समय रात्रि 09 बजे से सुबह यानी प्रातः 06 बजे तक लागू रहेगा।

गोरखपुर- जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक 11 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से नई व्यवस्था लागू होगी। यहां नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। यह व्यवस्था 18 अप्रैल तक लागू रहेगी।

श्रावस्ती- यहां भी प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।

चंदौली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Shreya

Shreya

Next Story