TRENDING TAGS :
कोरोना फैसलेः अब सहारनपुर में भी आज से नाइट कर्फ्यू
लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते सहारनपुर जिलाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय..
लखनऊः लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते सहारनपुर जिलाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। सहारनपुर में जिलाधिकारी ने आज रात से 16 अप्रैल रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के नाईट कर्फ्यू का एलान किया।
बता दें कि सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र, सरसावा, नकुड़, चिलकाना, बेहट, छुटमलपुर, देवबंद, नानौता, गंगोह, तीतरो, अंबेहटा, रामपुर मनिहारान में लागू होगा नाईट कर्फ्यू। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब प्रतिबंधित रहेगा।
देहात के बाकी इलाकों में नहीं लागू होगा नाइट कर्फ्यूः
आपको बता दें कि सहारनपुर जनपद में प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते जिलाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया। परंतु त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर गांवो को नाइट कर्फ्यू की जद से बाहर रखा है सहारनपुर जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का 15 अप्रैल को मतदान होना है। यहां प्रथम चरण में मतदान होना है।
क्या कहा जिलाधिकारी नेः
बता दें कि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि आज रात से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान आवश्यक वस्तु और पेट्रोल पंप पर खुले रहेंगे। वहीं रेलवे स्टेशन बस अड्डा और एयरपोर्ट जाने वालों के लिए भी छूट रहेगी। परंतु उनके पास उनका टिकट होना चाहिए वहीं पास के रूप में मान्य होगा। इसके अलावा जो लोग नौकरी करते हैं उनके पास अपना आईडी कार्ड होना चाहिए। जिसे पास मानते हुए उन्हें छूट मिलेगी।
नेशनल और राजकीय राजमार्ग पर नाइट कर्फ्यूः
वही नेशनल और राजकीय राजमार्ग पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक आयोजन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है परंतु रात्रि 9:00 बजे के बाद उन्हें भी इजाजत नहीं होगी। शादी समारोह भी रात्रि 9:00 से पूर्व भी संपन्न हो जाने चाहिए। मंडी मे फल, सब्जी के आगमन और जाने पर भी छूट होगी। सहारनपुर नगर निगम समेत सरसावा नकुड,रामपुर मनिहारान, देवबंद बेहट, गंगोह, तीतरो, नानौता मे नाइट कर्फ्यू रहेगा किंतु गांव में कर्फ्यू नहीं होगा। इसके अलावा होटल रेस्टोरेंट आदि स्थानों जहां पर ज्यादा भीड़ हो वहां पर कोरोनावायरस से बचने के पोस्टर लगाए जाएंगे। सभी स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। सैनिटाइजर भी आवश्यक होगा तो वही मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधकारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।