×

मौतों से सहमा यूपी, एक दिन में 9 लोगों की गई जान, चीखों से गूंजा राज्य

अलग-अलग स्थानों पर नौ लोगों की जान चली गई है। सड़क हादसे में कानपुर के कारोबारी समेत छ: लोगों की मौत हो गई।

Shashi kant gautam
Published on: 31 March 2021 8:56 PM IST
Kanpur businessman died in a road accident.
X

road accident: (Photo-Social Media)

झाँसी: अलग-अलग स्थानों पर नौ लोगों की जान चली गई है। सड़क हादसे में कानपुर के कारोबारी समेत छ: लोगों की मौत हो गई। कारोबारी परिवार समेत उज्जैन महाकालेश्वर से दर्शन करके कानपुर वापस लौट रहे थे। दुर्घटना में बेटा व बेटी भी घायल हो गई। इनमें पत्नी की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कारोबारी परिवार समेत उज्जैन महाकालेश्वर से दर्शन करके कानपुर लौट रहे थे वापस

कानपुर के थाना रायपुरवा अंतर्गत देवनगर निवासी आनंद गुप्ता पान मसाले के कारोबारी थे। शनिवार की शाम वह अपनी पत्नी रीना गुप्ता, बेटा शुभम, बेटी नैना के साथ उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के लिए निकले थे। मंगलवार की शाम सभी लोग कार से कानपुर के लिए रवाना हुए। कार उनका चालक वीरेंद्र चौरसिया, निवासी आवास विकास कालोनी कल्यानपुर, कानपुर नगर चला रहा था।

बेटा व बेटी भी घायल, पत्नी की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर

बुधवार सुबह चार बजे झाँसी-शिवपुरी हाइवे पर अचानक कार का आगे का टायर फट गया जिससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में बैठे सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उपचार से पहले ही कारोबारी आनंद गुप्ता (44) व चालक वीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी रीना की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया। घायल बेटा व बेटी का उपचार चल रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन, रिश्तेदार आदि लोग मेडिकल कालेज भी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सड़क हादसे में कानपुर के कारोबारी समेत छह की मौत

उधर, मोंठ के ग्राम सेमरी निवासी कमलेश कुमार (40), मऊरानीपुर के ग्राम रुपा धमना निवासी ढुल्ली देवी की पत्नी श्रीमती सोना देवी (65), उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा निवासी धर्म सिंह (65), कोतवाली थाना क्षेत्र के नईबस्ती मोहल्ले में रहने वाला रहीस खान अलग- अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो गए। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां सभी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं, बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा निवासी रामपाल परिहार (36) व कोतवाली थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुरी कालोनी निवासी रंजना जायसवाल की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। वहीं, जालौन क्षेत्र में रहने वाले अरविन्द कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

रिपोर्ट- बीके कुशवाहा, झाँसी

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story