TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP के खिलाफ 11 जुलाई से सड़क पर उतरेगा निषाद कश्यप समाज, मथुरा से शुरू होगी पैदल यात्रा

निषाद कश्यप समाज के लोग 11 जुलाई से कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में मथुरा से शुरू करेंगे पैदल यात्रा

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Ashiki
Published on: 9 July 2021 6:21 PM IST
Kunwar Singh Nishad
X

कुंवर सिंह निषाद (Photo-Social Media)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति में शामिल करने की लंबे समय से चली आ रही आरक्षण की मांग को लेकर निषाद कश्यप समाज के लोग 11 जुलाई से सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के बैनर तले कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में पैदल यात्रा निकालेंगे। मथुरा से शुरू होने वाली यात्रा तीन महीने तक प्रदेश के हर जिले में पहुंचेगी। इसके लिये पिछले 5 महीने से जमीनी भूमिका तैयार की जा रही थी।

निषाद ने कहा कि कश्यप निषादों को अनुसूचित जाति आरक्षण अधिकार नहीं मिला तो निषाद भाजपा को सरकार से बेदखल करने के लिये संकल्पित हैं। अपने वादे से मुकर कर निषाद कश्यप समाज की पीठ में खंजर भौंक रही है। राष्ट्रीय महान गड़तंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल गहलौत ने कहा कि हमारा एक एक कार्यकर्ता आरक्षण के लिये सरकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश की सड़कों उतरने वाला है।

राष्ट्रीय एकलव्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश निषाद ने कहा कि 11 तारीख से हम सड़क पर उतर रहे हैं यदि भाजपा ने आरक्षण नहीं दिया तो हम भाजपा को सत्ता छोड़कर सड़क पर उतरना पड़ेगा, आरक्षण नहीं मिलेगा तो हम भाजपा को वोट भी नहीं देंगे।

नाविक मछुआ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद कश्यप ने चेतावनी दी है कि सरकार ने अभी हमारी बात को नहीं सुना गया तो परिणाम बहुत घातक होगा। यात्रा से पूर्व कुँवर सिंह निषाद (कुंवर निषाद मथुरा किसान आंदोलन में 3 महीने जेल काट चुके हैं) के नेतृत्व में सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन की आरक्षण अधिकार पदयात्रा उत्तर प्रदेश के 67 जनपदों में निकाली जायेगी। यात्रा का शुभारंभ 11 जुलाई को मथुरा से किया जायेगा जिसमें सभी राजनैतिक दल और सामाजिक संगठन सहभाग करेंगे।

पैदल यात्रा में मुख्य रूप से कैलाश निषाद, डॉ पुरुषोत्तम निषाद, वीरपाल निषाद, हुकुम सिंह, सुरेंद्र सिंह निषाद, सुरेश वर्मा, राजेश वर्मा, रामरतन निषाद, कन्हैया निषाद, गिर्राज सिंह, गिरवर, संत स्वरूप, महेश निषाद, विष्णु प्रताप वर्मा, प्रेम सिंह वर्मा, नरेंद्र निषाद, अशोक कश्यप, अनिल कश्यप, बीरेश निषाद, हरपाल छौंकर, धीरज वर्मा, विमल निषाद, सुग्रीव सिंह निषाद, पदम सिंह निषाद, अनिल राजभर, रोहित कुम्भकार, हरिप्रसाद कुम्भकार आदि भाग लेंगे।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story