×

UP News: मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन के साथ ठगी करने के आरोपी निषाद पार्टी के नेता पत्नी समेत गिरफ्तार, 49 लाख पार करने का है आरोप

UP News: गाजीपुर के सैदपुर सीट से दो बार समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके और वर्तमान में बीजेपी गठबंधन की निषाद पार्टी से जुड़े सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना पासी को हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Jan 2025 1:16 PM IST
Nishad Party leader, wife held for ₹49 lakh fraud
X

Nishad Party leader, wife held for ₹49 lakh fraud (Photo: Social Media)

UP News: गाजीपुर के सैदपुर सीट से दो बार समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके और वर्तमान में बीजेपी गठबंधन की निषाद पार्टी से जुड़े सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना पासी को हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल से फ्लैट देने के नाम पर 49 लाख रुपये की ठगी का आरोप है।

क्या है मामला?

यूपी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल ने सुभाष पासी और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में हरदोई पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने बार-बार गैर-जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। अंततः, हरदोई के सीजेएम ने 9 जनवरी को सुभाष पासी और उनकी पत्नी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। इसके बाद, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

सुभाष पासी का राजनीतिक सफर

सुभाष पासी ने 2012 और 2017 में गाजीपुर जिले की सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वर्तमान में, वह निषाद पार्टी से जुड़े हुए हैं, जो बीजेपी के साथ गठबंधन में है।

सुभाष पासी और उनकी पत्नी पर फ्लैट देने के नाम पर 49 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने पहले चार्जशीट दाखिल की थी और लंबे समय से कार्रवाई का इंतजार हो रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story