×

निठारी कांड में सुरेन्द्र कोली की फांसी के खिलाफ अपील की सुनवाई जारी

Rishi
Published on: 12 Sept 2018 9:05 PM IST
निठारी कांड में सुरेन्द्र कोली की फांसी के खिलाफ अपील की सुनवाई जारी
X

इलाहाबाद : नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेन्द्र कोली की फांसी की सजा के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई जारी है। अगली सुनवाई 17 सितम्बर को होगी। कोली की अपील की सुनवाई न्यायमूर्ति बी.के.नारायण तथा न्यायमूर्ति आर.एन.कक्कड़ की खण्डपीठ कर रही है।

ये भी देखें :कुम्भ 2019: ‘अटल काॅर्नर’ श्रद्धालुओं को करेगा अपडेट, रिवर व एयर एम्बूलेंस की व्यवस्था

कोली को सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद ने दो मामलों में फांसी की सजा सुनायी है। कोली पर दर्जनों लड़कियों का अपहरण, बलात्कार व लाश के टुकड़े कर नाले में फेंक सबूत मिटाने के आरोप है। कोर्ट ने जघन्य हत्या का दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनायी है। इसी मामले में भवन स्वामी मनिन्दर सिंह पण्ढेर भी आरोपी है।

ये भी देखें :देखें वीडियो : यहां शिक्षा देने के बजाय चोरी और मजदूरी सिखा रहे हैं टीचर

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story