×

नितिन गडकरी ने कहा- नई तकनीक के शोधन संयंत्र से साफ होंगी गंगा

Anoop Ojha
Published on: 9 Oct 2018 12:49 PM IST
नितिन गडकरी ने कहा- नई तकनीक के शोधन संयंत्र से साफ होंगी गंगा
X

सिद्धार्थनगर: केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कानपुर में 7 संयन्त्र लगेंगे। वाराणसी में भी 7 प्रोजेक्ट लगेंगे। बिटामिन सड़क निर्माण में वेस्ट पॉलीथिन का इस्तेमाल बढ़ेगा और संयत्र से साफ किया गया पानी रेलवे स्टेशन धोने के इस्तेमाल होगा।गार्डन,कंस्ट्रक्शन में भी ट्रीटमेंट के बाद पानी का उपयोग होगा। यूपी को जितना पैसा चाहिए देंगे। यूपी के सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधानसभा के छतहरी के मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान nh730 सहित कई सड़कों का शिलान्यास आज केन्द्रीय मन्त्री करेंगे।

नमामी गंगे कार्यक्रम हेतु उत्तर प्रदेश सरकार का पायलेट प्रोजेक्ट कुकरैल नाला का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी

यह भी पढ़ें ......सीएम योगी संग नितिन गडकरी आएंगे सहारनपुर, 1500 करोड़ की इस परियोजना का होगा शिलान्‍यास

नई तकनीक के शोधन संयंत्र से पानी साफ करेंगे - सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ये नई तकनीक का शोधन संयंत्र है गडकरी जी की ये प्रोजेक्ट दिखाने लाए है।दिसंबर तक जहां गंगा यमुना में एसटीपी चालू नहीं हो सकती वहाँ इस नई तकनीक के शोधन संयंत्र से पानी साफ करेंगे। जहां एसटीपी नहीं है वहां इस विधि का उपयोग होगा।केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कुम्भ के समय निर्मल अविरल गंगा मिले उसका प्रयास है।

यह भी पढ़ें ......नितिन गडकरी और त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में ठनी

मंत्री नितिन गडकरी 09 अक्टूबर 2018 को उत्‍तर प्रदेश में 1224 करोड़ रुपये की लागत वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग (एनएच) कार्यों के चौड़ीकरण एवं बेहतरीकरण की आधारशिला रखेंगे।



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story