×

शराबबंदी की मुहिम छेड़ने फिर यूपी आएंगे नीतीश, टटोलेंगे गठजोड़ की राह

Sanjay Bhatnagar
Published on: 3 Jun 2016 2:54 PM GMT
शराबबंदी की मुहिम छेड़ने फिर यूपी आएंगे नीतीश, टटोलेंगे गठजोड़ की राह
X

लखनऊ: यूपी में चुनाव से पहले शराबबंदी का मुद्दा सुलगता रहेगा। इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार 18 जून को फिर आ रहे हैं। इस बार वह मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में शिवशंकरी धाम पर शराबबंदी अभियान के साथ पार्टी का आधार भी टटोलेंगे।

शराबबंदी की मुहिम

-जेडीयू 18 जून को मिर्जापुर में कार्यकर्त्ता सम्मेलन करेगी।

-मिर्जापुर के इस सम्मेलन के बाद ही यूपी चुनावों में गठबंधन को लेकर बात होगी।

-सम्मेलन में नीतीश कुमार, शरद यादव, केसी त्यागी और आरसीपी सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

-नीतीश यहां बिहार में शराबबंदी की उपलब्धियों के साथ यूपी में शराबबंदी की मुहिम जारी रखेंगे।

सदस्यता अभियान

-इससे पहले सभी मंडल मुख्यालयों पर 5 जून से सदस्यता अभियान शुरू होगा।

-इसके पहले नीतीश 12 मई को वाराणसी और 15 मई को लखनऊ आ चुके हैं।

-इन कार्यक्रमों के जरिये नीतीश ने यूपी में शराबबंदी का बिगुल फूंका था।

-मिर्जापुर के इस सम्मेलन के बाद ही यूपी चुनावों में गठबंधन को लेकर बात होगी।

-ये जानकारी जनता दल युनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी ने दी।

-सुरेश निरंजन ने कहा कि जेडीयू को बिहार की पार्टी बताने वालों की बोलती बंद हो चुकी है।

Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story