×

नोटबंदीः 8 दिनों से नहीं आया बैंक में पैसा, गुस्‍साई भीड़ ने कहा-पहले कैश फिर एंट्री

By
Published on: 7 Dec 2016 1:06 PM IST
नोटबंदीः 8 दिनों से नहीं आया बैंक में पैसा, गुस्‍साई भीड़ ने कहा-पहले कैश फिर एंट्री
X

आगरा: नोटबंदी के बाद पैसों की किल्लत से लोग बेहाल है। एटीएम मशीनों और बैंकों के सामने लगी लंबी लाइने आम जन की परेशानियां बयां कर रही हैं। आगरा के जगनेर में बुधवार 7 दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) के सामने लोगों को गुस्सा उस समय बढ़ गया जब लगातार 8 दिनों तक बैंक में रुपया नहीं आया है। गुस्साए लोगों ने एसबीआई कर्मचारियों को बैंक के अंदर नहीं घुसने दिया। बैंक में 8 दिन से कैश नहीं है लोगों ने कहा कि अगर कैश है तो बैंक खुलेगी नहीं तो नहीं खुलेगी।

बैंक मैनेजर वर्मा ने कहा कि हमारे पास ही कैश नहीं है ऊपर से पैसा नहीं मिल रहा है। अभी अपने अधिकारियों से बात की है गाड़ी भी भेजी है जैसे ही कैश मिलेगा हम पब्लिक को पैसा बांट देंगे।



Next Story