×

मेरठ को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह, संगीत सोम थे दावेदार, गुस्से में समर्थक

By
Published on: 20 March 2017 4:35 AM GMT
मेरठ को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह, संगीत सोम थे दावेदार, गुस्से में समर्थक
X

meerut

मेरठ: क्रांतिधरा को मंत्रिमंडल में मायूसी का सामना करना पड़ा है। जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि मेरठ को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। सात में से छह विधायकों ने यहां जीत हासिल की थी। उसके बावजूद भी यहां के एक भी विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई। जिससे मेरठ में बीजेपी खेमे में मायूसी नजर आ रही है।

मेरठ का मंत्रिमंडल से रखा गया दूर

-बता दें कि 2012 में बीजेपी 60 सीटों पर सिमट गई थी।

-तब जनपद में सात में से चार सीटों पर बीजेपी ने जीत का झंडा लहराया था।

-2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से ही जीत हासिल की थी।

-2014 में भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से राजेंद्र अग्रवाल दूसरी बार सांसद बने थे।

-इसके बावजूद भी सांसद राजेंद्र अग्रवाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान नही मिला था। जबकि उनके सामने कम अनुभवी को मंत्रिमंडल में जगह दे दी गई।

मेरठ की जनता में भी रोष

-सात में से छह सीटों पर बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।

-जनता को भरोसा था कि जब उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने में इतनी मेहनत की है, तो मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

-लेकिन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से बीजेपी खेमे में रोष की लहर है।

-मेरठ जनपद में सरधना से बाहुबली विधायक ठाकुर संगीत सोम की जगह पक्की मानी जा रही थी।

मेरठ-सहारनपुर मंडल में से कैबिनेट में नहीं मिली जगह

-मेरठ और सहारनपुर मंडल में कोई कैबिनेट मंत्री नहीं है।

-मेरठ समेत कई जिलों के हाथ भी खाली ही हैं।

-मंत्रिमंडल में पश्चिम से मेरठ मंडल के जनपदों में मेरठ, बुलंदशहर, हापुड, गौतमब़ुद नगर, गाजियाबाद और बागपत के जनपदों में केवल गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग को राज्यमंत्री बनाया गया है।

-बुलंदशहर की 7, गाजियाबाद की सभी 5, हापुड़ की 3 में से 2 गौतमबुद्वनगर की सभी 3, मेरठ में से 7 में से 6 और बागपत में 3 में से 2 बीजेपी ने जीती।

-जिसमें से केवल गाजियाबाद जनपद से ही अतुल गर्ग को मंत्री बनाया गया है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या हाल है मुजफ्फरनगर का

-सहारनपुर मंडल में से 7 में से 4, शामली में 3 में से 2 और मुजफफरनगर की सभी 6 सीट बीजेपी के खाते में गई हैं।

-सहारनपुर की नुकुड सीट से इमरान मसूद को हराकर विधायक बने धर्म सिंह सैनी और थाना भवन से सुरेश राणा को स्थान दिया गया है।

-बिजनौर में 8 में से 6 सीटों पर बीजेपी जीती थी।

इन्होंने किया था दावा

-किठौर विधानसभा से तीन बार विधायक और कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर को हराने के बाद सत्यवीर त्यागी का दावा था।

-दक्षिण से सोमेंद्र तोमर, बिजनौर से लोकेंद्र चौहान, सरधना विधायक संगीत सोम का दावा था।

पीएम मोदी ने मेरठ में की थी रैली

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में अपनी पहली रैली मेरठ में की थी।

-राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने घंटाघर पर पैदल मार्च के लिए आए थे।

-गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने अपना प्रचार मेरठ में ही किया था।

Next Story