×

UP में कोहरा नहीं, फिर भी रोजाना ट्रेनें हो रही कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर अभी तक किसी भी जिले में कोहरा पड़ने की सूचना अभी तक नहीं मिल रही है। इसके बावजूद उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल रोजाना अपनी ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है।

priyankajoshi
Published on: 7 Dec 2017 6:43 AM GMT
UP में कोहरा नहीं, फिर भी रोजाना ट्रेनें हो रही कैंसिल, यहां देखें लिस्ट
X

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर अभी तक किसी भी जिले में कोहरा पड़ने की सूचना अभी तक नहीं मिल रही है। इसके बावजूद उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल रोजाना अपनी ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है।

हालांकि, दिल्ली और मुरादाबाद के आसपास जरूर कोहरे का मामूली असर है। लेकिन यूपी में अभी तक ऐसी कोई स्थिति नहीं है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, दिसंबर आखिरी तक यूपी में कोहरे पड़ने की संभावना आ रही है।

रेलवे ने 7 दिसंबर से 28 फरवरी तक 26 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, 1 दिसंबर से करीब डेढ़ दर्जन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें पहले ही निरस्त हो चुकी हैं। इसका मतलब यह साफ हो गया है कि इस साल भी पुराने रिपोर्ट कार्ड पर ही रेलवे काम कर रहा है। ट्रेनों के कैंसिलेशन के संबंध में मिल रही सूचनाओं के कारण यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

28 फरवरी तक ये गाड़ियां रहेगी निरस्त

लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर (54232), फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर (54233), लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर (54254), प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर (54253), लखनऊ प्रतापगढ़ पैसेंजर (54294), प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर (54293), लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर (54255), वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर पैसेंजर (54256), लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर (54282), सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर (54283), कानपुर-प्रयाग पैसेंजर (54102), प्रयाग-कानपुर पैसेंजर (54101), रायबरेली-ऊंचाहार पैसेंजर (54228), ऊंचाहार-रायबरेली पैसेंजर (54227) लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर (54251), सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर (54252) मुगलसराय-वाराणसी पैसेंजर (54267), वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर (54268), फैजाबाद-मुगलसराय पैसेंजर (54110), मुगलसराय-फैजाबाद पैसेंजर (54109), प्रयाग-फैजाबाद पैसेंजर (54371), फैजाबाद-प्रयाग पैसेंजर (54372), रायबरेली-कानपुर पैसेंजर (54211), कानपुर-रायबरेली पैसेंजर (54212) लखनऊ-कानपुर मेमू (64213) और कानपुर-लखनऊ मेमू (64214)।

इन ट्रेनों का संचालन कैंसिल

-ट्रेन नंबर 54267: मुगलसराय से वाराणसी, रोजाना 6 दिसबंर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54268: वाराणसी से मुगलसराय, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-ट्रेन नंबर 54110: फैजाबाद से मुगलसराय, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक निरस्त

-ट्रेन नंबर 54109: मुगलसराय से फैजाबाद,रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-ट्रेन नंबर 54255: वाराणसी से लखनऊ, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54256: लखनऊ से वाराणसी, रोजाना,6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 64213: लखनऊ से कानपुर सेंट्रल, रोजाना 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 64254: कानपुर सेंट्रल से लखनऊ छोटी लाइन, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54102: कानपुर सेंट्रल से प्रयाग, रोजाना 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54101: प्रयाग से कानपुर सेंट्रल,रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-ट्रेन संख्या 54251: लखनऊ से सहारनपुर, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2014 तक कैंसिल

-ट्रेन संख्या 54252: सहारनपुर से लखनऊ, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक निरस्त

-ट्रेन संख्या 54232: लखनऊ से फैजाबाद, रोजाना 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-ट्रेन संख्या 54233: फैजाबाद से लखनऊ, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-ट्रेन संख्या 54254: लखनऊ से प्रयाग, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-ट्रेन संख्या 54253: प्रयाग से लखनऊ, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-ट्रेन संख्या 54371: प्रयाग से फैजाबाद, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54372: फैजाबाद से प्रयाग, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54228: रायबरेली से ऊंचाहार, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54227: ऊंचाहार से रायबरेली, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54283: सुल्तानपुर से लखनऊ, रोजाना, 6दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-ट्रेन संख्या 54282: लखनऊ से सुल्तानपुर, रोजाना 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54293: प्रतापगढ़ से लखनऊ, रोजाना 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-ट्रेन संख्या 54294: लखनऊ से प्रतापगढ़, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54291: रायबरेली से कानपुर सेंट्रल, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक कैंसिल

-गाड़ी संख्या 54212: कानपुर सेंट्रल से रायबरेली, रोजाना, 6 दिसंबर 2017 से 28 फरवरी 2018 तक निरस्त

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story