×

शादी समारोहों में हुक्का बार का लाइसेंस नहीं

आबकारी विभाग रात में होने वाले ऐसे समारोहों में कुछ घण्टो के लिए शराब व् वियर पिलाने का ही लाइसेंस देता है। पूरी जांच व् सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही आयोजक को ही लाइसेंस दिया जाता है। सरकार हुक्का बार ,चरस, अफीम,हीरोइन ,जैसे किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों के इस्तेमाल की छूट नही देती।

Shivakant Shukla
Published on: 15 Jan 2019 4:48 PM IST
शादी समारोहों में हुक्का बार का लाइसेंस नहीं
X

प्रयागराज: शादी व अन्य समारोहों में हुक्का बार व शराब पिलाने का लाइसेंस देने की सरकारी नीति के खिलाफ जनहित याचिका की सुनवाई 18 जनवरी को होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि हुक्का बार व प्रतिबन्धित मादक पदार्थो का लाइसेंस नही दिया जाता।

ये भी पढ़ें— महात्मा गांधी ने अहिंसा का मूल मंत्र इस्लाम से लिया था : राहुल गांधी

आबकारी विभाग रात में होने वाले ऐसे समारोहों में कुछ घण्टो के लिए शराब व् वियर पिलाने का ही लाइसेंस देता है। पूरी जांच व् सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही आयोजक को ही लाइसेंस दिया जाता है। सरकार हुक्का बार ,चरस, अफीम,हीरोइन ,जैसे किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों के इस्तेमाल की छूट नही देती। शिकायत मिलने पर ऐसे लोगो पर क़ानूनी दंडात्मक कार्यवाही की जाती है।

ये भी पढ़ें— मीडिया में पिछले हफ्ते से जो चल रहा है उसे एंजॉय कर रहा हूं : सीएम एचडी कुमारस्वामी

कानपुर नगर के पैरेंट गार्जियन एसोसिएशन ने जनहित याचिका दाखिल कर शादी समारोहों में शराब पीने व हुक्का बार चलाने की अनुमति देने की सरकारी नीति को चुनौती दी है। सरकार का कहना है कि शादी व् अन्य समारोहों में शाम 7 बजे से साढ़े 10 बजे तक आयोजक को ही शराब पिलाने के लाइसेंस दिया जाता है।

ये भी पढ़ें— कुंभ 2019 : प्रयागराज में संस्कृति का संगम,परंपरा और आधुनिकता का गवाह कुंभ मेला

जबकि याची का कहना है कि इस लाइसेंस की आड़ में समारोहो में नशीले पदार्थो का सेवन किया जाता है। ऐसा अधिकारियों की मिलीभगत से किया जाता है। हुक्का बार व शराब का खुलेआम प्रयोग महिलाओं व बच्चो पर बुरा असर डालता है। ऐसी नीति पर रोक लगायी जाय। मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति सी डी सिंह की खंडपीठ ने याची अधिवक्ता से सरकारी हलफनामे का जवाब देने का समय दिया है। याचिका की सुनवाई 18 जनवरी को होगी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story