TRENDING TAGS :
कोरोना हुआ भयावह: लखनऊ में स्थिति चिंताजनक, श्मशान घाटों पर लकड़ियां खत्म
लोगों को शवों के अंत्येष्टि के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। श्मशान घाटों पर जलाने के लिए लकड़ी खत्म हो चुकी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी से भयानक हालात हो गए हैं। लखनऊ के लगभग सभी श्मशान घाट पर कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के शवों की लाइन लगी हुई है। लोगों को शवों के अंत्येष्टि के लिए कई-कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है श्मशान घाटों पर जलाने के लिए लकड़ी खत्म हो चुकी है।
इसके साथ ही बैकुंठ धाम (श्मशान घाट) लकड़ियों की कालाबाजारी भी हो रही है। यहां दाह संस्कार करने आए लोगों का आरोप है कि लकड़ियों के लिए अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि लकड़ियों के लिए 7500 रुपए तक वसूले जा रहे हैं।
तो वहीं सोमवार को मौके पर नगर आयुक्त अजय दिवेदी निरिक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि लकड़ियो का इन्तिजाम किया गया है। कई शहरों से लकड़िया मंगवाई गई हैं।
गौरतलब है कि लखनऊ में कोरोना से स्थिति भयावह हो चुकी है जिसका सबूत है कि श्मशान घाट पर शवों को जलाने के लिए लकड़ियां खत्म हो चुकी है।
यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। एक छोटी सी लापरवाही आपको इस महामारी की चपेट में ला सकती है। अगर कोरोना को आपने हल्के में लिया है तो लखनऊ के श्मशान घाट से आ रही भयावह तस्वीरें आपकी रूह को कंपा देंगीं। यहां अंतिम संस्कार के लिए एंबुलेंस की लाइन लगी हुई है। यह तस्वीरे उन लोगों के लिए सबक हैं जो कोरोना को मजाक समझ रहे हैं।
Next Story