×

यहां बेकाबू भीड़ ने पुलिस को दौड़ाया, जमकर किया पथराव, SDM समेत कई घायल

नोएडा एयरपोर्ट की जमीन का कब्जा लेने गई पुलिस पर सोमवार को धरना दे रहे किसानों ने पथराव कर दिया। इसमें एसडीएम समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।

Aditya Mishra
Published on: 27 Jan 2020 2:50 PM IST
यहां बेकाबू भीड़ ने पुलिस को दौड़ाया, जमकर किया पथराव, SDM समेत कई घायल
X

नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट की जमीन का कब्जा लेने गई पुलिस पर सोमवार को धरना दे रहे किसानों ने पथराव कर दिया। इसमें एसडीएम समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।

इस पथराव में कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सूचना है कि किसानों द्वारा किए गए पथराव में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जेवर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर्फ यही नहीं यहां कुछ बैंक कर्मियों के घायल होने की भी सूचना है।

जानकारी के अनुसार कुछ किसान धरने पर बैठे थे जिन्हें उठाने के लिए पुलिस की एक टीम जब मौके पर पहुंची तो नाराज ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया, जिसमें एसडीएम गुंजा सिंह भी घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें...ग्रेटर नोएडाः गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी अरेस्ट



ये है पूरा मामला

जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जेवर के रोही गांव की जमीन का भी अधिग्रहण हुआ है। इस गांव के किसान बीते काफी समय से बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

ये भी पढ़ें...ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों को लगी गोली



कैसे शुरू हुआ बवाल

सोमवार सुबह जब पुलिस बल ने धरने पर बैठे किसानों को धरनास्थल से उठाने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिसवालों और आला अधिकारियों पर पथराव कर दिया।

इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। उग्र किसानों ने न सिर्फ पथराव किया बल्कि आधा दर्जन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की। इसके साथ ही पथराव में वह बस भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें बैठकर पुलिस के जवान धरनास्थल पर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें...नोएडा की तरह यहां भी चल रहा होमगार्डों की ड्यूटी में खेल, ऐसे पकड़ में आया मामला



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story