×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस काॅलेज के छात्रों का कमाल: बनाया ये खास वेंटिलेटर सिस्टम, कीमत सिर्फ 10 रुपए!

आईओटी उपकरण, नवोन्मेषक एयर हूमिडिफिकेशन एंव कंप्रेशन मैकेन्सिम के साथ अल्ट्रा फ्लेक्सिबल कंट्रोल फीचर्स इनबिल्ट ही इस वेंटिलेटर का मुख्य भाग है।

Newstrack
Published on: 4 Aug 2020 7:57 PM IST
इस काॅलेज के छात्रों का कमाल: बनाया ये खास वेंटिलेटर सिस्टम, कीमत सिर्फ 10 रुपए!
X

नोएडा: महामारी के दौर में विशेषकर कोविड-19 के मरीजों के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिग एंड टेक्नोलॉजी डिजाइन सेंटर के शोधार्थियों द्बारा किफायती एंव बहुप्रणाली स्मार्ट एंव पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम के प्रोटोटाइप को विकसित किया गया है। इस वेंटिलेटर को किसी भी स्थान से आपरेट किया जा सकता है। क्योकि अधिकांश भाग 3डी प्रिंटेड है। जिन्हें स्थानीय रूप में एसेंबल किया जा सकता है। इसकी कीमत महज 10 रुपए आंकी गई है।

काफी खास है ये वेंटिलेटर

आईओटी उपकरण, नवोन्मेषक एयर हूमिडिफिकेशन एंव कंप्रेशन मैकेन्सिम के साथ अल्ट्रा फ्लेक्सिबल कंट्रोल फीचर्स इनबिल्ट ही इस वेंटिलेटर का मुख्य भाग है। यह स्मार्ट वेटिलेटर नियंत्रण मानकों की विस्तृत विविधता प्रदान करता है। जो कोविड 19 के दौरान और अन्य श्वसन विकारों के लिए रोगी के आयु के अनुसार आयतन एंव दबाव नियंत्रण सहित आक्सीमेंट्री के साथ स्वायत्त मोड, हदय की धडकन सेंसर और एग्जॉल्टेड गैसों के शोधन के लिए लाभप्रद साबित होगा। उन्नत किस्म के आसानी से उपयोग होने वाले डिस्पले पैनल एंव नेविगेटर का उपयोग के साथ इसमें मापदंडों की विस्तृत श्रृखंला है। जिसे कुछ क्लिक के साथ नियंत्रित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के आज 674 नए केस आए सामने, 12 लोगों की मौत

डिजाइन टीम के साकेत कुमार ने कहा कि यह वेंटिलेटर सिस्टम रोगी के लिए विश्वसनीय और कुशल बनाता है। जिसे गैर चिकित्सीय व्यक्ति द्बारा चिकित्सीय विशेषज्ञ की अनुपस्थिती में गैर अक्रामक रूप में उपयोग किया जा सकता है। प्रतिश शुभम ने बताया कि इस स्मार्ट वेंटिलेटर के 70 प्रतिशत भाग को कस्टमाइज डिजाइन के साथ 3डी प्रिटेंड किया गया है जो केवल वेंटिलेटर की क्षमता को ही नही बढ़ता बल्कि यह रोगी के स्वास्थ्य निगरानी के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस टीम में रोहित अग्रवाल, ओवैस असलम और रोहित कुमार भी शामिल थे।

स्मार्ट वेंटिलेटर में हैं ये खास विशेषताएं

- रोगी की आयु के अनुसार मात्रा एंव दबाव नियंत्रण।

- परिवर्तनशील सांस की दर पर नियंत्रण।

- सांस की मात्रा, दबाव, तापमान एंव आर्द्रता पर नियंत्रण।

ये भी पढ़ें- विकास भवन में भ्रष्टाचार: कैसै होगी निष्पक्ष जांच? अधिकारियों का सिंडीकेट कर रहा काम

- स्मार्ट वेंटिलेटर द्बारा स्वचलित स्थिति की सुविधा।

- आक्सीमेट्री और हदय के सेंसर के साथ स्वायत्त मोड।

- एग्.जॉल्टेड गैसों का शोधन।

रिपोर्ट- दीपांकर जैन



\
Newstrack

Newstrack

Next Story