TRENDING TAGS :
चाबुक के दम पर प्राधिकरण ने 210 करोड़ की जमीन पर लिया कब्जा
नोएडा : प्राधिकरण ने मंगलवार को गढ़ी-चौखंडी गांव में अवैध निर्माण को लेकर बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान प्राधिरकण ने 210.50 करोड़ रुपए की जमीन अपने कब्जे में ली। इस जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा जमा रखा था। यहां 16 बिल्डिंग बन चुकी है। जिनका 50 से 80 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। इन बिल्डिंग में 200 से ज्यादा फ्लैट व 60 से ज्यादा दुकानें हैं। जिनको प्राधिकरण ने सील कर अपने कब्जे लिया। बताया गया कि थर्ड पार्टी अब इस निर्माण पर कोई भी मालिकाना हक पेश नहीं कर सकता।
बुधवार को प्राधिकरण विशेषाकार्यधिकारी राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में प्राधिकरण का दस्ता गढ़ी-चौखंडी गांव पहुंचा। मंगलवार को किसानों ने खुद ब खुद अवैध कब्जे को हटा लिया था। लेकिन बुधवार को जिन बिल्डिंग व दुकानों को सीज किया उनका 50 से 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह गांव एफएनजी की ओर जाने वाले हाइवे पर मौजूद है।
प्राधिकरण दस्ता सबसे पहले खसरा नंबर-115 व 118 पहुंचा। यहां 15 हजार 200 वर्गमीटर जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था। जिसकी वर्तमान बाजार दर करीब 152 करोड़ रुपए है। यहा बनी बिल्डिंगो को सील किया गया। बताते चले कि मास्टर प्लान -2031 में यह जमीन यह व्यवसायिक गतिविध के लिए है। इसके बाद दस्ता खसरा नंबर-13,43,45,50 व 51 पहुंची। यहां 13 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध बिल्डिंग का निर्माण था। जमीन की वर्तमान बाजार दर करीब 58.50 करोड़ रुपए है।
मास्टर प्लान 2031 में इसका उपयोग आवासीय तौर पर किया जाना है। इस जमीन पर 16 बिल्डिंगो को सील किया गया। ओएसडी ने बताया कि यहा बनाई गए सभी फ्लैट बिल्डिंग प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र में है। लिहाजा प्राधिकरण इस संपंत्ति को अपने कब्जे में ले रहा है।
बुकिंग हुई या नहीं प्रश्न कायम
इस दौरान 16 बिल्डिंगों में बने सैकड़ों फ्लैट व दुकानों को सील किया गया। इनका निर्माण लगभग पूरा हो चुका था। कई बिल्डिंगो में रंगरोगन का काम किया जा रहा था। हालांकि प्राधिकरण ने बताया कि अभी तक इन फ्लैटों व दुकानों की बुकिंग नहीं की गई है।
सूत्रों की माने तो यहां काटी गई कालोनी में बुकिंग धड़ल्ले से की जा रही थी। लेकिन सीलिंग की कार्यवाही को देख कोई सामने नहीं आया। फिलहाल इस निर्माण को ढहाया जाएगा इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है।
150 कर्मचारियों ने की कार्यवाही
सीलिंग की इस कार्यवाही को प्राधिकरण के 150 छोटे बड़े कर्मचारियों ने मिलकर अंजाम दिया। इस दौरान चार जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया गया। वहीं, मौके पर फेज-3 थाना पुलिस मौजूद रही।
Next Story