×

नोएडा प्राधिकरण ने अदाणी ग्रुप को दिया भूखंड, खास है वजह

नोएडा प्राधिकरण ने 4000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंडों के आवंटन के लिए फैसला किया था। जिसमें 13 आवंटन चुने गए।

Shraddha
Published By Shraddha
Published on: 14 April 2021 9:38 PM IST (Updated on: 14 April 2021 9:38 PM IST)
नॉएडा प्राधिकरण ने 13 आवेदकों को आवंटन किया
X

नॉएडा प्राधिकरण ने 13 आवेदकों को आवंटन किया फोटो - सोशल मीडिया  

नई दिल्ली : प्रदेश भर में औद्योगीकरण की गति को बल देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 4000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंडों के आवंटन के लिए फैसला किया था।आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की इस योजना के प्रथम चरण के आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2021 थी। बताया जा रहा है कि इस आवेदन में कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए थे।

औद्योगीकरण की इस गति को बल देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कुल 66 आवेदनों में से 65 आवेदनों की स्क्रीनिंग की। जिसके बाद इस आवेदन में साक्षात्कार करने का आयोजन 25 और 26 मार्च 21 को प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर - 6 में किया गया।

13 आवेदकों को आवंटन किया गया

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में साक्षात्कार तथा निर्धारित ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर आवंटन समिति द्वारा प्रदान किए गए अंकों के आधार पर कुल 13 आवेदकों को आवंटन समिति का पात्र मानते हुए भूखंड आवंटन किए जाने की संस्तुति की गई। बता दें कि इस 13 आवेदन में अदाणी इंटरप्राइजेस लिमिटेड, डिक्सॉन टेक्नोलॉजीस लिमिटेड कंपनी, roto pumps limited, savi leathers ,अग्रवाल एसोसिएशन जैसी कई कंपनियों के आवेदन चुने गए।

अदाणी इंटरप्राइजेस लिमिटेड को मिला 39146 वर्गमीटर का भूखण्ड

कुल 13 आवेदनों को नोएडा के सेक्टर 80, 145, 140 ए और 151 में कुल लगभग 199848 वर्गमीटर भूमि के आवंटन की समिति द्वारा संस्तुति की गई। आपको बता दें कि इस योजना में अदाणी इंटरप्राइजेस लिमिटेड को सेक्टर 80 में 39146 वर्गमीटर का भूखण्ड आवंटित किया गया है। इस कंपनी को नोएडा में डाटा सेंटर मिलने से नोएडा क्षेत्र के विकास में सहायता मिलेगी।

Shraddha

Shraddha

Next Story