×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब हर महीने नोएडा प्राधिकरण डीएमआरसी को देगा 75 करोड़, जानिए वजह

sudhanshu
Published on: 9 Sept 2018 6:10 PM IST
अब हर महीने नोएडा प्राधिकरण डीएमआरसी को देगा 75 करोड़, जानिए वजह
X

नोएडा: सिटी सेंटर से सेक्टर-62 इलेक्ट्रानिक सिटी तक के विस्तार में पैसों की कमी बीच में नहीं आएगी। प्राधिकरण इसके लिए प्रत्येक माह डीएमआरसी को 75 करोड़ रुपए देगा। यह निर्देश मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दिए है। इसके तहत पहली किस्त जुलाई माह में 75 करोड़ रुपए की डीएमआरसी को दी जा चुकी है। इससे पहले 100 करोड़ रुपए की एक किस्त 50-50 करोड़ के रुपए के रूप में पहले ही डीएमआरसी को दी जा चुकी है। ऐसे में अब तक करीब 700 करोड़ रुपए प्राधिकरण डीएमआरसी को दे चुका है। शेष करीब 450 करोड़ रुपए भी जल्द डीएमआरसी के खाते में जमा करा दिए जाएंगे। इस रूट का निर्माण अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। संभावना है कि दोनों ही रूट एक्वा व सिटी सेंटर से सेक्टर-62 का उद्घाटन एक साथ किया जा सकता है। एक्वा लाइन का शुभारंभ 14 अक्टूबर व इस रूट का दिसंबर में किया जाएगा।

नोएडा अथॉरिटी और केंद्र सरकार उठाएंगे खर्च

सिटी सेंटर से इलेक्ट्रानिक सिटी तक मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। इसकी लागत के खर्च का वहन नोएडा प्राधिकरण व केंद्र सरकार करेगी। 80 प्रतिशत नोएडा प्राधिकरण और 20 फीसद खर्च केंद्र सरकार खर्च करेगी। इस रूट का करीब 85 फीसद से अधिक काम पूरा हो चुका है। भौतिक काम व स्टेशनों का काम किया जा रहा है। ट्रैक की कुल लंबाई करीब 6.675 किलोमीटर है। इसके निर्माण में कुल 1879.49 करोड़ खर्च किए जा रहे है। ट्रैक पर छह स्टेशन सेक्टर-34, 52, 61, 59, 62 व नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी (एनएच-24) है। प्रदेश सरकार द्वारा 2015 में डीपीआर के अनुमोदन के बाद काम शुरू किया गया। अक्टूबर-2017 में निर्माण कार्य पूरा कर रूट पर संचालन किया जाना था। लेकिन परियोजना एक साल देरी से चल रही है। ऐसे में बजट इस रूट के निर्माण में रोड़ा न बने लिहाजा प्राधिकरण अब प्रत्येक महीने डीएमआरसी को 75 करोड़ रुपए किस्त देगी। ताकि दिया जाने वाली पूरी रकम डीएमआरसी के खाते में जमा हो सके। साथ ही निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो सके।

अब तक ये है स्थिति

वर्तमान स्थिति निर्माण कार्य पूरा करने की तिथि

वायाडक्ट 5.2 किमी का काम पूरा 91 प्रतिशत अगस्त-18 तक

स्टेशन निर्माण कार्य पूरा, फिनिशिंग कार्य शेष 90 प्रतिशत सितंबर-18 तक

स्टेशन (ई एंड एम) सभी स्टेशनों पर कार्य जारी 65 प्रतिशत अक्टूबर-18

लिफ्ट और एक्सलेटर लिफ्ट 25 में से 15 लगा दिए गए,60 प्रतिशत अक्टूबर-18 तक और एक्सलेटर 25 में से 15 लगा दिए गए 60 प्रतिशत

ट्रैक लेयिंग तीन किलोमीटर का काम पूरा, 53 प्रतिशत सितंबर-18 तक

सिग्नलिंग व टेलिकॉम कार्य जारी अक्टूबर-18 तक

रोलिंग स्टॉक कार्य पूर्ण 100 प्रतिशत



\
sudhanshu

sudhanshu

Next Story