×

यूपी में डिफाल्टर बिल्डरों को झटका, बायर्स को मिलेगा रिफंड पैसा

यूपी रेरा ने डिफाल्टर बिल्डरों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रेरा ने दस बड़े डिफाल्टर बिल्डरों की परियोजनाओं की जानकारी संबंधित प्राधिकरण से मांगी है।

Shivani
Published on: 17 Aug 2020 10:52 PM IST
यूपी में डिफाल्टर बिल्डरों को झटका, बायर्स को मिलेगा रिफंड पैसा
X
Noida Authority Refund money to buyers action against defaulter builders

नोएडा। यूपी रेरा ने डिफाल्टर बिल्डरों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रेरा ने दस बड़े डिफाल्टर बिल्डरों की परियोजनाओं की जानकारी संबंधित प्राधिकरण से मांगी है। इस पर मंथन करते हुए जानकारी साझा करने का काम शुरू हो गया है। इसकी वजह बायर्स द्वारा रेरा में की गई शिकायतों का निर्देश के बाद भी बिल्डर की ओर से निस्तारण नहीं किया जाना है। शिकायतों के निस्तारण होने से करीब 2000 से ज्यादा बायर्स को राहत मिलेगी।

रेरा की सख्ती से हजारों बायर्स को मिलेगा फायदा

14 अगस्त को रेरा ने नोएडा, ग्रेटरनोएडा यमुना समैत 15 प्राधिकरण के साथ ऑनलाइन बैठक की थी। इस बैठक में रेरा ने डिफाल्टर बिल्डरों की जानकारी साझा की। इसमे 10 बिल्डरों की सूची को सार्वजनिक किया गया। इसमे नोएडा के चार बड़े बिल्डर शामिल है। जिनको डिफाल्टर की श्रेणी में रखा गया है। टॉप 10 सूची में बिल्डरों के पास कुल 3850 आदेश लंबित है। इसमे 1448 आदेश पैसा वापस लौटाने औअर 2402 आदेश खरीददार को कब्जा देने के है। आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा ने 667 आदेश आरसी के जारी कर चुका है।

Noida Authority Refund money to buyers action against defaulter builders

एक हजार से ज्यादा बायर्स को मिलेगा रिफंड पैसा

नोएडा में उप्पल चढ्ढा समूह को जारी किए गए आदेशों में करीब 40 रिफंड के है। इसके अलावा 267 कब्जा देने के लिए और 18 के खिलाफ आरसी जारी की गई है। इसी तरह सुपरटेक , लाजिक्स , जेपी पैमरामाउंट, गार्डिनिया एम्स बिल्डर भी शामिल है। इनके खिलाफ रेरा ने आदेश दिए लेकिन बिल्डर ने नहीं माना। यदि सभी आदेशों का पालन किया जाता हजारों की संख्या में बायर्स को लाभ मिलता।

ये भी पढ़ेंः CRPF कैंप पर आतंकी हमला: एक दिन में दूसरी बार बनाया निशाना, 3 जवान घायल

प्राधिकरण ने परियोजनाओं की जानकारी की साझा

-सभी डिफाल्टर बिल्डरों की चल रही और पूरी हो चूकी परियोजनाओं में ब्लाक व टावर वाइज अनसोल्ड इन्वेंट्री ।

-डिफाल्टर बिल्डर की रिक्त भूमि जहा अब तक परियोजना शुरू नहीं की जा सकी।

-प्रत्येक परियोजना का बिना प्रयोग किया गया एफएआर।

-रिसेल संबंधित जानकारी व उसका वर्तमान कीमत।

टॉप 10 में शामिल डिफाल्टर बिल्डर

बिल्डर कुल रिफंड आर्डर पजेशन आर्डर आरसी

अंसल 1340 875 465 372

सुपरटेक 900 150 750111

लाजिक्स 551 27 524 35

ऊपल चड्डा 307 40267 18

ये भी पढ़ेंः चीन को छोड़ेंगी ये 24 कंपनियां, भारत आने की तैयारी, ड्रैगन का कारोबार होगा ठप्प

जय प्रकाश एसोसिएसट 195 135 60 15

पैरामाउंट 209 2 207 1

कांसेप्ट हॉरिजन इंफ्रालि. 133 56 77 18

सहारा प्राइम सिटी 72 36 36 31

गार्डिनिया एम्स डेवलपर 86 7016 33

कृष्णा इंफ्राहोम प्रा. लि. 57 57033

रिपोर्टर : दीपांकर जैन

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story