×

पहले कहा चलती गाड़ी में हुआ गैंगरेप, फिर लिया यू-टर्न, बोली-गुस्से में थी

Gagan D Mishra
Published on: 24 Sept 2017 12:34 AM IST
पहले कहा चलती गाड़ी में हुआ गैंगरेप, फिर लिया यू-टर्न, बोली-गुस्से में थी
X
प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में शुक्रवार को एक युवती द्वारा दो युवकों पर मेट्रो स्टेशन से अगवाकर गैंग रेप करने का आरोप लगाने के बाद पूरे देश में एक बार फिर से महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे थे। पुलिस लड़की के साथ हुई इस घटना की जांच में जुट गयी थी । लेकिन महज कुछ घंटो बाद ही युवती ने यू टर्न ले लिया और ऐसी कोई भी घटना होने से इनकार कर दिया है ।

यह भी पढ़ें...UP में बदमाश दे रहे चुनौती, नोएडा में 2 लोगो की गोली मार कर हत्या लुटे 22 लाख

दिल्ली के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन से अगवा कर चलती कार में रेप करने का आरोप लगाने वाली 25 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाने के 12 घंटे बाद ही पुलिस को एक पत्र देकर कहा कि उसने गुस्से में गैंग रेप का आरोप लगाया था।

नोएडा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुनीति ने कहा कि महिला ने शनिवार शाम पुलिस को लिखित में दिया कि यह घटना घटी ही नहीं थी और उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है।

पुलिस ने कहा, 'हम उन कारणों की जांच कर रहे हैं कि उसने दुष्कर्म के आरोप क्यों लगाए और इस संबंध में उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।'

यह भी पढ़ें...नोएडा : अमूल डेरी केे डिस्ट्रीब्यूटर की हत्या, बदमाश लूट ले गए 8 लाख रुपए

बतादे, लड़की ने शुक्रवार रात पुलिस को बताया था कि 2 लोगों ने नोएडा गॉल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास शाम लगभग 6.30 बजे एक एसयूवी गाड़ी में अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने कहा कि उसे बाद में पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास उसे फेंक दिया गया था। लड़की ने इस घटना की शिकायत कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में की थी ।

घटना के बाद से ही नोएडा पुलिस के हांथ पांव फूल गए थी। मामला गंभीर था इसलिए पुलिस त्वरित रूप से जांच में जुट गयी थी । लेकिन लड़की द्वारा घटना से इनकार करने के बाद एक बार फिर रेप जैसे मामलों में विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए है ।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story