TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Child PGI में ऑक्सीजन की कमी, 8 कोरोना संक्रमितों की थम गईं सांसें

जानकारी के मुताबिक, चाइल्ड पीजीआई में शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार तड़के 5 बजे के बीच 8 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

Deepankar Jain
Reporter Deepankar JainPublished By Chitra Singh
Published on: 24 April 2021 10:16 PM IST
Child PGI में ऑक्सीजन की कमी, 8 कोरोना संक्रमितों की थम गईं सांसें
X

चाइल्ड पीजीआई नोएडा (फोटो- सोशल मीडिया)

नोएडा: जिले में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के चलते कोरोना संक्रमित की सांसें उखड़ रही हैं। शनिवार को सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई (Child PGI) में कोरोना संक्रमित 8 लोग की मौत का मामला सामने आया है। संस्थान में चर्चा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत हुई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, चाइल्ड पीजीआई (Child PGI) में शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार तड़के 5 बजे के बीच 8 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। इसकी सूचना फैलने के बाद संस्थान हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इसमें 30 से 50 वर्ष के बीच कुछ मरीज और कुछ 50 से 70 वर्ष के हैं। वहीं परिवारजन शव को लेकर अंतिम संस्कार करने चले गए। वहीं संस्थान मृतकों की डिटेल नहीं बताने से कतरा है। मौत की खबर के बाद संस्थान का कोई भी डॉक्टर व कर्मचारी एक दूसरे से बात करने में डर रहे हैं। उधर, अधिकारियों का कहना है कि गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना 70 सिलेंडर ऑक्सीजन की खपत हो रही है, जबकि सामान्य दिनों में 6 सिलेंडर की खपत होती थी।

एक साथ 8 मौत पर खड़े हो रहे सवाल

संस्थान के एक कर्मचारी ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार सुबह 5 बजे के बीच एक साथ हुई 8 मौत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं सूत्रों का कहना कि 11 मौत हुई है, लेकिन संस्थान प्रशासन सिर्फ 8 मौत की पुष्टि कर रहा है। ऐसे में सवाल यह कि करीब 8 से 10 घंटे के बीच इतनी मौत कैसे?

कोरोना संक्रमण (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

संस्थान में ऑक्सीजन की कमी

संस्थान में 8 मरीज की मौत हुई है। सभी मरीज गंभीर थे। ऑक्सीजन मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं। ऑक्सीजन बाधित होने से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। हालांकि संस्थान में ऑक्सीजन की काफी कमी है। किसी तरीके से ईधर- उधर से मैनेज कर रहे हैं।

संक्रमण से हुई मौत

चाइल्ड पीजीआई कई मरीजों की मौत हुई है। इस संदर्भ में संस्थान के निदेशक डॉ. डीके गुप्ता से जानकारी मांगी गई। उन्होंने मौत का कारण गंभीर संक्रमण बताया है। ऑक्सीजन बाधित होने से कोई मौत नहीं हुई है।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story