TRENDING TAGS :
दाउद इब्राहिम के गुर्गे के नाम से मिली नोएडा विधायक को धमकी
नोएडा: नोएडा विधायक पंकज सिंह को भी व्हाट्एप मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये मांगने की रंगदारी का मैसेज मिला है। विधायक पंकज सिंह केन्द्रीय गृहमंत्री मंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे है। धमकी भारत के मोस्ट वांडेड दाउद इब्राहिम के गुर्गे अली बुंदेश के नाम से धमकी मिलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी जिला पुलिस प्रशासन व शासन को दी है।
अब तक प्रदेश के 22 से अधिक विधायकों को इस तरह के धमकी भरे व्हाट्एसप मैसेज मिल चुके है। यूपी के अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली के विधायकों को भी इस तरह के मैसेज आए है। जिसके बाद से केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों से लेकर यूपी व दिल्ली की पुलिस की टीमे जांच में जुटी है। यूपी में पांच सदस्यों की एसटीएफ में अलग टीम भी बनाई गई है। जिसकी अगुवाई आईजी अमिताभ यश कर रहे है लेकिन अब तक केवल जांच टीमे इतना ही पता लगा सकी है कि मैसेज अमरीका के टैक्सास शहर की एक लैंड लाइन फोन से आ रहे है। जिसमें व्हाट्एप कॉल व मैसेज की सुविधा है। यह मैसेज वर्चुअल नंबर वाले कार्ड का है। जिसे पाकिस्तान में बैठ कर किसी बड़ी साजिश के तहत हैकर्स के जरिए भेजा जा रहा है।
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने बताया कि उनके पास 22 मई की सुबह मैसेज देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस व शासन को दे दी थी। बाकी काम जांच एजेंसियां कर रही है। वह इस तरह की धमकी से डरने वाले नहीं है और न ही किसी अन्य विधायक को इससे डरने की जरूरत है। उन्हें जांच एजेंसियों पर पूरा भारोसा है। वह इस मामले की तह तक पहुंच जायेगी। उन्होंंने इस बारे में किसी तरह की लिखित शिकायत अभी नहीं की है।